dhamtari-investigation-of-illegal-storage-in-business-establishments-of-the-city-team-reached-12-shops
dhamtari-investigation-of-illegal-storage-in-business-establishments-of-the-city-team-reached-12-shops

धमतरी : शहर के व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में अवैध भंडारण की हुई जांच, 12 दुकानों पर पहुंची टीम

धमतरी, 08 अप्रैल ( हि.स.)। कोरोना काल में दुकानों को खोलने और बंद करने के समय बंधन के बाद में कुछ दुकानदार सामानों का स्टाॅक करने लगे हैं। वहीं कुछ ने सामानों की कीमतें बढ़ा दी है। लोगों की शिकायत पर गुरुवार को जिला प्रशासन की टीम ने शहर के चिल्हर व थोक किराना दुकानों का निरीक्षण किया। कलेक्टर जय प्रकाश मौर्य के निर्देशानुसार जिले में आवश्यक वस्तुओं के अवैध भंडारण पर नियंत्रण रखने, व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर निगाह रखने और कोविड 19 के दिशा-निर्देशों का पालन कराने के उद्देश्य से अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। इसी कड़ी में आज खाद्य विभाग, खाद्य सुरक्षा, विधिक माप, राजस्व और मंडी की संयुक्त टीम ने थोक आलू-प्याज की छह दुकान, चार किराने की थोक दुकान और दो चिल्हर विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों में पहुंचकर वस्तुओं के अवैध भंडारण की जांच की। इस दौरान उन्होंने थोक व्यापारी संघ के अध्यक्ष से मिलकर कलेक्टर द्वारा मूल्य नियंत्रण के लिए दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देशों से अवगत कराया गया। साथ ही यह भी सलाह दी गई कि जहां लोगों की नजर आसानी से पड़े, उस स्थान पर आवश्यक वस्तुओं की मूल्य सूची को प्रदर्शित करने और संघ के अन्य सदस्यों को भी इसकी जानकारी देने की सलाह दी गई। इसके अलावा धमतरी के एक किराना स्टोर्स से आलू, प्याज, दाल, गूड़, गुड़ाखू एवं ठंडा पेय पदार्थ को अधिक मूल्य और बिना मास्क बेचने तथा कोविड 19 के बचाव संबंधी निर्देशों का पालन नहीं करने पर जांच दल द्वारा 2500 रुपये का अर्थदंड वसूला गया। मौके पर खाद्य निरीक्षक, नायब तहसीलदार, खाद्य सुरक्षा अधिकारी, विधिक माप निरीक्षण, राजस्व उप निरीक्षक और मंडी उप निरीक्षक मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार / रोशन

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in