dhamtari-information-camps-to-be-set-up-in-10-identified-villages
dhamtari-information-camps-to-be-set-up-in-10-identified-villages

धमतरी:चिन्हांकित 10 गांवों में लगाए जाएंगे सूचना शिविर

ग्राम अरौद में दो मार्च लगेगी छायाचित्र प्रदर्शनी धमतरी,1 मार्च ( हि. स.)। शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं उपलब्धियों के प्रचार-प्रसार के लिए जनसंपर्क विभाग द्वारा सूचना शिविर सह छायाचित्र प्रदर्शनी आयोजित की जा रही है। पुन्नी मेला के अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कर्णेश्वर मंदिर सिहावा आगमन के दौरान विभाग द्वारा पहला शिविर लगाया गया था, जहां पर पाठ्य सामग्रियां भी वितरित की गईं। इसी क्रम में दूसरा शिविर धमतरी विकासखंड के अरौद लीलर में दो मार्च को लगाया जाएगा। इसके बाद तीन मार्च को देवपुर में, चार मार्च को कुरुद विकासखंड के सिलघट में, पांच मार्च को चिंवरी में शिविर लगाकर पुस्तिका, पत्र-पत्रिकाएं निशुल्क वितरित की जाएंगी। इसके अलावा नगरी विकासखंड के ग्राम घटुला में छह मार्च को आयोजित जिला स्तरीय जनचौपाल शिविर में सूचना शिविर लगाया जाएगा। साथ ही मगरलोड विकासखंड के ग्राम सिंगपुर में सात मार्च को, राजपुर में आठ मार्च को, कुंडेल में नौ मार्च को तथा 10 मार्च को बाजार कुर्रीडीह में साप्ताहिक बाजार के दौरान छायाचित्र प्रदर्शनी सह सूचना शिविर का आयोजन कर शासन की लोक कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार जनसंपर्क विभाग द्वारा किया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार / रोशन

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in