dhamtari-increasing-student-attendance-in-schools
dhamtari-increasing-student-attendance-in-schools

धमतरी : स्कूलों में बढ़ रही छात्र-छात्राओं की उपस्थिति

धमतरी, 19 फरवरी ( हि. स.)। राज्य शासन के निर्देश पर 15 फरवरी से प्रदेश के सभी शासकीय स्कूल को खोलने के निर्देश जारी हुए हैं। इसके तहत धमतरी जिले के सभी स्कूल खुल गए हैं। लंबे समय बाद स्कूल खुलने के बाद स्कूलों में धीरे धीरे उपस्थिति बढ़ रही है। अधिकांश स्कूलों में पढ़ाई तेज हो गई है क्योंकि परीक्षा को लेकर कम दिन शेष रह गए हैं। इन दिनों शहर के गोकुलपुर वार्ड स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के कक्षा नौवीं और 11वीं के छात्र- छात्राएं प्रायोगिक परीक्षा दिला रहे हैं। इसी तरह अन्य स्कूलों में छात्र प्रायोगिक परीक्षा के साथ बोर्ड परीक्षा की तैयारी में जुटे हैं। इसके साथ-साथ अन्य विषयों की पढ़ाई हो रही है। जिले के शासकीय स्कूलों में धीरे-धीरे उपस्थिति बढ़ रही है। कक्षा दसवीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं अप्रैल माह शुरू होने जा रही हैं, इसे लेकर अध्यापक छात्र- छात्राओं को बोर्ड की परीक्षा तैयार कराने में व्यस्त हैं। अन्य साल की तुलना में इस बार बोर्ड की परीक्षाएं लगभग डेढ़ से दो माह बाद देरी से हो रही है, इससे छात्र-छात्राओं को तैयारी करने के लिए अतिरिक्त समय मिल रहा है। कोरोना वायरस के कारण अधिकांश स्कूलों की पढ़ाई ऑनलाइन मोड में हुई है। स्कूल खुलने के बाद छात्र-छात्राएं अपने शिक्षकों से विषयगत कई दिक्कतों को दूर करा रहे हैं। इससे उन्हें विषय को समझने में काफी सहूलियत हो रही है। जिला शिक्षा अधिकारी डाॅ. रजनी नेल्सन ने बताया कि 15 फरवरी से स्कूल खुल गए हैं इसके बावजूद जिले के कुछ शिक्षक स्कूल नहीं पहुंच रहे, इसे लेकर सघन जांच की जा रही है। शिक्षकों को स्कूल में उपस्थित होकर बच्चों को अध्यापन कराना चाहिए, क्योंकि बोर्ड की परीक्षाओं के लिए कम दिन शेष रह गए हैं। धीरे धीरे बच्चों की उपस्थिति बढ़ती जा रही है। कुछ दिन के भीतर स्कूलों में शत-प्रतिशत उपस्थिति देखने को मिलेगी। हिन्दुस्थान समाचार / रोशन

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in