dhamtari-honoring-the-police-and-honoring-the-trust-by-lighting-a-lamp
dhamtari-honoring-the-police-and-honoring-the-trust-by-lighting-a-lamp

धमतरी : पुलिस के प्रति सम्मान व विश्वास का दीप जलाकर किया सम्मान

धमतरी, 21 अप्रैल ( हि. स.)I जब पूरा देश हिंदू धर्म के आराध्य पुरुष मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के जन्मदिवस को पूरे आस्था व श्रद्धा के साथ मना रहे थे ऐसे में शहरवासियों को कोरोना संक्रमण से रक्षा करने के लिए पुलिस विभाग के लोग शहर के सीमाओं सहित विभिन्न चौक चौराहों में अपनी डयूटी कर रहे हैं। समाज के प्रति जिम्मेदारी का निर्वहन करने के लिए अपने कर्तव्य पालन करने के लिए तैनात दिखने वाले इन सबके बीच शहर के संवेदनशील व्यक्ति चेतन हिंदुजा द्वारा भारतीय जनता युवा मोर्चा के आह्वान पर फ्रंटलाइन कोरोना वारियर्स के प्रति सम्मान व्यक्त करने के लिए शहर के हृदय स्थल शास्त्री चौक में दीपक जलाया गया। दीप जलाते हुए उन्होंने समाज के सामने संकट उत्पन्न करने वाले कोविड-19 वायरस के दुष्प्रभाव को कम करने की भगवान से प्रार्थना की। इसके चलते उत्पन्न विषम परिस्थिति में हर खतरा को मोड़ लेते हुए पीड़ित व्यक्ति की सेवा कर मानवता का अद्भुत मिसाल पेश करने वाले स्वास्थ्य विभाग, पुलिस विभाग, निगम सहित क्षेत्र में सेवा देने वाले लोगों के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित किया गया। उन्हाेंने प्रभु श्रीराम से प्रार्थना की कि उक्त सारे लोगों को ईश्वर असीम शक्ति प्रदान करें। शक्ति के बल पर समाज कोरोना से संक्रमण बीमारी से विमुख हो सकता है। उक्त अवसर पर निगम के पूर्व सभापति राजेन्द्र शर्मा, नेता प्रतिपक्ष निगम नरेन्द्र रोहरा, राजीव सिन्हा, विनय जैन, जय हिन्दुजा, देवेश अग्रवाल, आकाश गुप्ता, देवेश अग्रवाल, हेमंत बंजारे, नवीन केशवानी, देवेश अग्रवाल की सहभागिता रही। आत्मबल से हर समस्या का किया जा सकता है सामना ड्यूटी पर तैनात बोधन ध्रुव, भेनुराम, कौशल नेताम, रेखराम बंजारे, प्रहलाद उईके, संतेर सोरी, टीकूराम ध्रुव ने युवाओं के इस आध्यात्मिक कार्य को अपने धर्म के प्रति आस्था एवं पवित्रता का उत्कृष्ट दायित्व बताते हुए कहा कि सकरात्मक सोच रख युवा वर्ग हम सबके अपने कार्य को समीप से देखा। आत्मबल से कोरोना सहित अन्य सामाजिक समस्याओं की चुनौतियों का आसानी से सामना किया जा सकता है। हिन्दुस्थान समाचार / रोशन

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in