गरियाबंद के स्वास्थ्य विभाग में पदस्थ धमतरी का युवक निकला कोरोना पॉजिटिव
गरियाबंद के स्वास्थ्य विभाग में पदस्थ धमतरी का युवक निकला कोरोना पॉजिटिव

गरियाबंद के स्वास्थ्य विभाग में पदस्थ धमतरी का युवक निकला कोरोना पॉजिटिव

धमतरी 29 जून ( हि. स.)। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस दिन- ब-दिन अपना पैर पसारते जा रही हैं। शहर के बांसपारा वार्ड में एक कोरोना पॉजिटिव मिलने से शहर में सनसनी फैल गई है, वहीं रिपोर्ट आने के बाद स्वास्थ्य विभाग और पुलिस की टीम वार्ड में पहुंच कर मरीज के घर सहित पूरे वार्ड को सील कर दिया है। रविवार की देर रात को रिपोर्ट आने के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया। सुबह कोरोना पॉजिटिव मरीज के घर पहुँचकर इलाके को सील कर दिया है। मरीज को रायपुर एम्स भेजने की तैयारी स्वास्थ्य विभाग कर रहा है, साथ ही मरीज के संपर्क में आए लोगों की पहचान की जा रही है। मिली जानकारी के मुताबिक मरीज गरियाबंद में स्वास्थ्य विभाग में पदस्थ बताया गया है, जो तीन दिन पहले ही अपने घर धमतरी आया था। उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग आवश्यक तैयारी में जुट गया है। पॉजिटिव कर्मचारी की ट्रेवल हिस्ट्री निकाली जा रही है। सीएमएचओ डॉ डीके तुर्रे ने बताया कि मरीज की जांच की जा रही है, इसे बेहतर इलाज के लिए एम्स भेजा जाएगा। फिलहाल उसके संपर्कों की जांच पड़ताल की जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार / रोशन-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in