dhamtari-gujarat39s-white-onions-are-not-appealing-nashik39s-red-onions-are-attracted
dhamtari-gujarat39s-white-onions-are-not-appealing-nashik39s-red-onions-are-attracted

धमतरी : गुजरात का सफेद प्याज नहीं भा रहे, नासिक का लाल प्याज कर रहे आकर्षित

धमतरी, 24 फरवरी ( हि. स.)। थोक व चिल्हर बाजार में गुजरात से पहुंचे सफेद प्याज की मांग काफी कम है। लाल प्याज से दाम कम होने के बाद भी ग्राहक इसे नहीं खरीद रहे हैं। वहीं थोक व्यवसायी सफेद प्याज की बिक्री नहीं होने से परेशान है। उन्हें सफेद प्याज बेचने के लिए ग्राहकों का इंतजार है। जबकि नासिक का लाल प्याज ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। लाकडाउन व कोरोना काल में लाल प्याज के दाम 100 रुपये पार कर गया था। प्रशासन के सख्ती के बाद दाम कम हुए थे। कुछ दिनों पहले बाजार में प्याज 35 से 40 रुपये हो गया था, लेकिन पिछले कुछ दिनों से लाल प्याज के दाम एक बार फिर से आसमान छूने लगा है। 24 फरवरी को इतवारी बाजार स्थित आलू प्याज के थोक दुकान के व्यवसायी जय कुमार अग्रवाल ने बताया कि लाल प्याज प्रति किलो 46 रुपये है। जबकि गुजरात से पहुंचे सफेद प्याज 32 रुपये किलो बिक रहा है। लाल प्याज के दाम अधिक होने के बाद भी लोग इसे खरीद रहे हैं। जबकि सफेद प्याज ग्राहकों को नहीं भा रहे हैं। ग्राहक राजू साहू, फिराेज खान व बिमला बाई ने बताया कि सफेद प्याज सस्ता है, लेकिन स्वाद काफी मीठा है। सब्जियों में सफेद प्याज के उपयोग करने से सब्जी मीठी हो जाती है, ऐसे में सब्जी की स्वाद खराब हो जाती है, इसलिए ज्यादातर ग्राहक इसे नहीं खरीद रहे हैं। थोक व्यापारियों ने सफेद प्याज सस्ते होने की वजह से स्टाक किए है, लेकिन बिक्री नहीं होने से परेशान है। चिल्हर बाजार में बढ़े दाम थोक बाजार में आलू प्रति किलो 10 रुपये है, लेकिन चिल्हर दुकानों व बाजारों में 15 रुपये किलो बिक रहा है। वहीं सफेद प्याज थोक में 32 रुपये किलो है, लेकिन किराना दुकानों में 40 रुपये बिक रहा है। इसी तरह लाल प्याज एक बार फिर से 50 रुपये तक हो गया है। लाल प्याज के दाम बढ़ने से डिमांड घट गई है। थोक व्यवसायियों का कहना है कि लाल प्याज की आवक पहले से कम है, इसलिए फिर से दाम बढ़ने लगा है। प्याज के दाम बढ़ने के कारण मुनाफाखोरी होने की आशंका है। इस संबंध में खाद्य निरीक्षक नरेश पीपरे का कहना है कि प्याज के दाम में किराना व्यवसायी मुनाफाखोरी न करें। निरीक्षण में पकड़े जाने पर कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल मुनाफाखोरी की कहीं से शिकायत नहीं मिली है। हिन्दुस्थान समाचार / रोशन

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in