dhamtari-fair-atmosphere-in-itwari-market-of-the-city-how-corona-will-stop-spreading-in-such-a-situation
dhamtari-fair-atmosphere-in-itwari-market-of-the-city-how-corona-will-stop-spreading-in-such-a-situation

धमतरी : शहर के इतवारी बाजार में मेला सा माहौल, ऐसे में कैसे रूकेगा कोरोना का प्रसार

धमतरी, 18 अप्रैल ( हि. स.)। कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रसार को देखते हुए प्रदेश के अन्य जिलों के साथ ही साथ धमतरी जिले में भी लाकडाउन लगाया गया है। इस दौरान लोगों की सुविधा के लिए सुबह आठ बजे से लेकर 10 बजे के लिए राशन सामान और सब्जी खरीदने के लिए समय निर्धारित किया गया। इन दो घंटों के समय में शहर के दुकान के सामने भीड़ लग जाती है। जिस दिन से लाकडाउन लगा है, उस दिन से लेकर अब तक शहर के दुकानों व सब्जी बाजार के सामने भीड़ लगी रहती है। रविवार को यहां साप्ताहिक बाजार रहता है। जिला प्रशासन ने कोरोना के कारण साप्ताहिक हाट बाजारों को बंद कर दिया है। इसके चलते गांव में साप्ताहिक हाट बाजार नहीं लग रहा। धमतरी शहर के इतवारी बाजार में हर रविवार को साप्ताहिक बाजार लगता है। यही वजह है कि 18 अप्रैल को सुबह आठ से 10 बजे की अवधि में अन्य स्थानों से भी सब्जी और फल विक्रेता यहां काफी संख्या में पहुंचे हुए थे। बाजार में मेला सा माहौल रहा। लोगों को देखकर लग ही नहीं रहा था कि धमतरी जिले में 11 अप्रैल रात 12 बजे से 26 अप्रैल रात 12 बजे की अवधि के लिए लाकडाउन लगा हुआ है। जागरूक नागरिकों ने इस तरह की भीड़ भाड़ पर रोक लगाने की मांग की है। लोगों का कहना है कि दो घंटे की समयावधि को बढ़ाया जाए ताकि लोग आसानी से खरीदी कर सके । जागरूकता की कमी के कारण लोग स्वमेव दुकान बंद करने की बजाय पुलिस के आने का इंतजार करते हैं। 24 घंटे में 431 संक्रमितों की हुई पहचान जिले में अब कोरोना पाजिटिविटी रेट लगातार बढ़ता जा रहा है। वृद्धि दर 25 से सीधा 50 प्रतिशत तक पहुंच गई है। शनिवार 17 अप्रैल के आंकड़ों के अनुसार 757 लोगों की जांच में 403 पाजिटिव पाए गए। इसके अलावा बीती रात को 28 और मरीज मिले थे। इस तरह से 24 घंटे में 431 लोगों की पहचान हुई है। शनिवार को मिले मरीजों में गुजरा ब्लाक से 129, कुरुद से 84, मगरलोड से 52, नगरी से 40 और शहर से 98 मरीज हैं। 24 घंटे में छह लोगों की मौत हई है। आंकड़ा 224 तक पहुंच गया है। हिन्दुस्थान समाचार / रोशन

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in