dhamtari-district-transport-department-building-to-be-built-in-bhoyna-from-95-lakhs
dhamtari-district-transport-department-building-to-be-built-in-bhoyna-from-95-lakhs

धमतरी : भोयना में 95 लाख से बनेगा जिला परिवहन विभाग की बिल्डिंग

धमतरी, 20 जून ( हि. स.)। जिला परिवहन कार्यालय पिछले 23 सालों से जल संसाधन विभाग की बिल्डिंग में संचालित है। विभाग के पास स्वयं की बिल्डिंग नहीं है। सालों बाद अब विभाग को स्वयं की बिल्डिंग नसीब होगी। परिवहन कार्यालय बिल्डिंग निर्माण के लिए शासन से 95 लाख रुपये की स्वीकृति हुई है। नगरी-सिहावा रोड में ग्राम पंचायत भोयना के पास भवन निर्माण के लिए स्थल चिन्हांकित है। जिला परिवहन विभाग धमतरी के लिए बिल्डिंग बनाने नगरी-सिहावा रोड में सड़क किनारे ग्राम भोयना के पास करीब ढाई एकड़ जमीन आरक्षित है। यहां कार्यालय के लिए पर्याप्त जगह है। जिला परिवहन अधिकारी गौरव साहू ने बताया कि बिल्डिंग बनाने के लिए शासन से 95 लाख रुपये की स्वीकृति हुई है। जल्द ही भोयना में चिन्हांकित स्थल पर निर्माण शुरू किया जाएगा। लोक निर्माण विभाग ने टेंडर जारी कर दिया है। प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 11 जून को वर्चुअल कार्यक्रम में शिलान्यास किया था। भोयना मार्ग में जिला परिवहन कार्यालय बनने और खुलने के बाद क्षेत्र का विकास भी होगा। वहीं इस मार्ग की रौनकता और बढ़ जाएगी। इससे पहले इस मार्ग में धान संग्रहण केन्द्र, नागरिक आपूर्ति निगम के गोदाम संचालित है। वर्ष 2022 तक इस बिल्डिंग को बनाया जाना है। उल्लेखनीय है कि धमतरी से आरक्षित जगह की दूरी आठ किलोमीटर पर है। जबकि वर्तमान में संचालित कार्यालय की दूरी काफी कम है। हालांकि वहां पर कार्यालय बनने से शहरवासियों को थोड़ी परेशानी जरूर होगी। वर्तमान में जिला परिवहन कार्यालय सिंचाई विभाग के एक बिल्डिंग पर संचालित है, जहां स्थानाभाव है। यहां लाइसेंस बनाने के लिए जब वाहन चालकों को बाइक व अन्य वाहन चलाने के लिए परीक्षा ली जाती है, तो जगह कम पड़ जाता है। ऐसे में कुछ ही दूरी पर बाइक व अन्य वाहन चलाकर परीक्षा पूरी कर ली जाती है, लेकिन नया बिल्डिंग बन जाने के बाद इस क्षेत्र में वाहन चलाने के लिए पर्याप्त जगह मिलेगा। वहीं वाहनों के पार्किंग व पकड़े जाने वाले वाहनों को रखने के लिए पर्याप्त जगह मिलेगा। क्षेत्र में आरटीओ कार्यालय खुलने की खबर से ग्रामीणों में काफी खुशी है। वहीं क्षेत्र के आसपास की जगह भी अब कीमत हो जाएगा। क्योंकि आरटीओर कार्यालय खुलने के बाद क्षेत्र में लोगों की चहल-पहल बढ़ेगी। हिन्दुस्थान समाचार / रोशन

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in