dhamtari-district-education-officer-did-surprise-inspection-of-various-schools-in-dhamtari-and-kurud
dhamtari-district-education-officer-did-surprise-inspection-of-various-schools-in-dhamtari-and-kurud

धमतरी : जिला शिक्षा अधिकारी ने किया धमतरी और कुरुद के विभिन्न स्कूलों का औचक निरीक्षण

धमतरी, 19 फरवरी ( हि. स.)। शासन के निर्देशानुसार गत 15 फरवरी से प्रदेश सहित जिले में भी हाई एवं हायर सेकेंडरी स्कूल शुरू हो गए हैं। स्कूलों में शिक्षकों एवं बच्चों की उपस्थिति, गणवेश, साफ-सफाई, पेयजल इत्यादि की व्यवस्था सहित कोरोना के नियमों का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। इसके मद्देनजर जिला शिक्षा अधिकारी डा रजनी नेल्सन द्वारा लगातार जिले के स्कूलों का औचक भ्रमण किया जा रहा है। गुरूवार को डाॅ. रजनी नेल्सन ने धमतरी एवं कुरुद विकासखंड के विभिन्न हाई एवं हायर सेकेंडरी स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने धमतरी के शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल शंकरदाह, संबलपुर, गोपालपुरी, डाही तथा शासकीय हाईस्कूल बोड़रा (स), सांकरा (पी) और कुरूद विकासखंड के हायर सेकेण्डरी स्कूल बगदेही एवं कोसमर्रा का औचक निरीक्षण किया। हायर सेकेंडरी स्कूल शंकरदाह के निरीक्षण के दौरान स्कूल बंद रहा, लेकिन कुछ विद्यार्थी एवं एक व्याख्याता एलबी स्कूल परिसर में मौजूद मिले, किंतु प्राचार्य एवं अन्य स्टाफ अनुपस्थित पाए गए। इसी तरह हाईस्कूल बोड़रा (स) में प्राचार्य और स्टाॅफ समय पर स्कूल नहीं पहुंचे थे। हायर सेकेंडरी स्कूल बगदेही में 14 स्टाफ में से 10 उपस्थित पाए गए तथा हाईस्कूल सांकरा (पी) में छात्र-छात्राएं गणवेश में नहीं थे। हायर सेकेंडरी स्कूल डाही में सहायक ग्रेड-02 अनुपस्थित पाए गए। इस पर जिला शिक्षा अधिकारी ने अनुपस्थितों को कारण बताओ नोटिस जारी किया और निर्देशित किया कि सभी गंभीरतापूर्वक अध्यापन कर कोरोना के लिए दिए गए नियमों का पालन सुनिश्चित करें। हिन्दुस्थान समाचार / रोशन

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in