dhamtari-distribution-of-answer-sheets-to-the-candidates-from-pg-college-students-arrived-in-large-numbers
dhamtari-distribution-of-answer-sheets-to-the-candidates-from-pg-college-students-arrived-in-large-numbers

धमतरी : पीजी कालेज से परीक्षार्थियों को हुआ उत्तर पुस्तिका का वितरण, काफी संख्या में पहुंचे व‍िद्यार्थी

धमतरी, 05 जून ( हि. स.)। बाबू छोटेलाल श्रीवास्तव पीजी काॅलेज से शनिवार को परीक्षार्थियों को उत्तर पुस्तिका का वितरण किया गया। सात जून को भी काॅलेज से उत्तर पुस्तिका का वितरण होगा। बीए, बीकाम, बीएससी प्रथम वर्ष के प्राइवेट परीक्षार्थी काफी संख्या में कालेज पहुंचे। बाबू छोटेलाल श्रीवास्तव पीजी कालेज की प्रभारी प्राचार्य श्रीदेवी चौबे ने बताया कि बीए, बीएससी और बीकाम के प्राइवेट विद्यार्थियों की वार्षिक परीक्षा ऑनलाइन होगी। उत्तर पुस्तिका का वितरण पांच जून को किया गया। सात जून को कालेज के ग्रंथालय काउंटर से उत्तर पुस्तिका का वितरण होगा। सुबह साढ़े नौ बजे से दोपहर तीन बजे तक वितरण होगा। उन्होंने बताया कि काॅलेज से उत्तर पुस्तिका प्राप्त करने के लिए प्राइवेट परीक्षार्थियों को कालेज में जमा किए गए जनभागीदारी शुल्क की मूलप्रति एवं छायाप्रति साथ लानी होगी। परीक्षार्थियों को उत्तर पुस्तिका निर्धारित तिथि एवं समय पर ही दी जाएगी। उत्तर पुस्तिका लेने परीक्षार्थी खुद आना होगा। कोरोना गाइडलाइन का पालन करना होगा। वार्षिक परीक्षा 2020-21 के लिए परीक्षार्थी स्वयं से भी उत्तर पुस्तिका का निर्माण कर सकते है। पंडित रविशंकरशुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर द्वारा जारी किए गए कवर पेज को विश्वविद्यालय या काॅलेज की वेबसाइट से अपलोड कर सकते है। हिन्दुस्थान समाचार / रोशन

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in