dhamtari-diarrhea-spread-in-vivekananda-ward39s-atal-residence-admitted-in-three-district-hospital
dhamtari-diarrhea-spread-in-vivekananda-ward39s-atal-residence-admitted-in-three-district-hospital

धमतरी : विवेकानंद वार्ड के अटल आवास में फैला डायरिया, तीन जिला अस्पताल में भर्ती

विवेकानंद वार्ड के अटल आवास में फैला डायरिया: तीन जिला अस्पताल में भर्ती धधमतरी, 26 मार्च ( हि.स.)। विवेकानंद वार्ड के अटल आवास में दूषित जल सप्लाई होने और इसे पीने से 16 लोग प्रभावित हो गए। इनमें से तीन की हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती किया गया। बाकी अन्य का इलाज घर पर चल रहा है। डायरिया की शिकायत होने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने घर पहुंचकर क्लोरीन की दवा बांटी और लोगों को उबला हुआ पानी पीने की सलाह दी। नगर निगम की टीम ने भी घटनास्थल पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। शुक्रवार को अटल आवास के कई लोगों की तबीयत अचानक खराब होने लगी। स्थिति खराब होने पर लोग जिला अस्पताल पहुंचे तब पता चला कि दूषित पानी पीने से लोगों की सेहत खराब हो रही है। इसकी जांच की गई तो पता चला कि जिस बोर से घरों में पेयजल की आपूर्ति होती है, उसी से घरों तक पाइप के सहारे दूषित जल पहुंच घरों तक पहुंच गया है। वार्ड के 16 लोग उल्टी-दस्त के शिकार हुए हैं। इनमें से तीन को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया जिनमें खुशी सिन्हा (तीन वर्ष), सोनिया साहू (45वर्ष), सविता सहारे ( 35वर्ष) वर्ष शामिल हैं। घटना की जानकारी होने पर स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं ने घरों में पहुंचकर परिवार के सदस्यों की जांच की और उन्हें क्लोरीन दवाई बांटी। साथ ही उबला पानी पीने की सलाह दी। निगम के नलों से आने वाले पानी को पीने कहा गया। वार्ड पार्षद सुशीला तिवारी ने कहा कि स्थिति नियंत्रण में है। इधर नगर निगम जल अधीक्षक रवि सिन्हा, इंजीनियर एचसी दिली, मंगलू राम निर्मलकर, स्वास्थ्य निरीक्षक योगेश निषाद ने घटनास्थल पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। विवेकानंद अटल आवास के घरों में दूषित जल पीने से लोगों की सेहत खराब है, इनमें कई लोगों का घर में ही ईलाज किया जा रहा है। इनमें तेज प्रकाश वर्मा ( साढ़े चार वर्ष), बिहारी लाल चतुर्वेदी ( 63), लक्ष्मी चतुर्वेदी ( 55 ) त्रिवेणी ( 24), प्रीति यादव ( 21) नरेंद्र यादव ( 28 ), अंजू नेताम ( 43 ), रामकृष्ण ध्रुव ( 21 ), राधिका प्रजापति ( 28 ), सविता सहारे ( 35 ), नीरा बाई ( 55 ), मनीषा मसीह ( 17 ) शामिल हैं। शौचालय का दूषित पानी बना वजह बताया जा रहा है कि अटल आवास के लोगों की तबियत खराब होने की मुख्य वजह सुलभ शौचालय का दूषित पानी है, जो लिकेज पाइपलाइन के जरिये लोगों के घर तक पहुंच गया। इस सम्बंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. डीके तुर्रे ने बताया कि अटल आवास में तीन लोगों की तबियत खराब हुई है। बाकी का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है, स्थिति नियंत्रण में है स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा वार्ड में दवा बांटी गई है। हिन्दुस्थान समाचार / रोशन

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in