dhamtari-damage-to-vegetable-crop-due-to-unseasonal-rain-and-strong-wind-farmers-worried
dhamtari-damage-to-vegetable-crop-due-to-unseasonal-rain-and-strong-wind-farmers-worried

धमतरी : बेमौसम बारिश और तेज हवा से सब्जी फसल को हुआ नुकसान, किसान चिंतित

धमतरी, 19 फरवरी ( हि. स.)। बेमौसम बारिश और हवा तूफान से सब्जी फसल को नुकसान हुआ है। अंचल किसान इससे काफी चिंतित नजर आ रहे हैं। लगातार मौसम में नमी बने रहने से किसान तैयार हो रही सब्जी फसल में कीट व्याधि बढ़ने की आशंका जता रहे हैं। धमतरी जिले के चारों ब्लाक में बड़े पैमाने पर सब्जी की फसल का उत्पादन किया जाता है। धमतरी जिले में बेमौसम बारिश और तेज हवाओं से तैयार हो रही सब्जी फसल को काफी नुकसान पहुंचा है। इसका आने वाले दिनों में ज्यादा पता चल पाएगा। बेमौसम बारिश से तैयार हो रही सब्जी फसल टूटकर गिर गई। इसी तरह कई जगह पौधों से फूल झड़ गए। इसका छोटे और मझोले सब्जी उत्पादक किसानों को काफी असर पड़ा है। खरेंगा के सब्जी उत्पादक रेवाराम साहू, कोलियारी के जेठूराम साेनकर, पवन सोनकर, आमदी के जीवराखन देवांगन, राम कुमार देवांगन ने कहा कि तेज हवा और बेमौसम बारिश से सब्जी फसल को नुकसान हुआ है। पौधों में डाली गई दवा बह गई। पोटियाडीह के नरोत्तम साहू, पवन देवांगन ने कहा कि बाड़ी में लगाए गए भांटा, करेला और टमाटर की फसल टूट कर जमीन में गिर गई। इससे फसल को नुकसान पहुंचा है। ग्राम देमार के किसान क्लब के अध्यक्ष दिनेश कुमार साहू, मनोज कुमार, देव कुमार ने कहा कि बेमौसम बारिश से धान की तैयार हो रही फसल को खास नुकसान नहीं पहुंचा है लेकिन सब्जी फसल पर असर पड़ा है। अचानक बारिश और आंधी तूफान से नुकसान की भरपाई करना मुश्किल हो जाता है। संबलपुर कृषि विज्ञान केंद्र के कृषि वैज्ञानिक डा एसएस चंद्रवंशी ने कहा कि मौसम में एकाएक बदलाव से कीटों को पनपने का अवसर मिल जाता है। गर्मी सीजन के हिसाब से लगाई गई सब्जी फसल को यदि उचित तापमान न मिले तो फसल के नुकसान का अंदेशा बना रहता है। यदि लगाई गई फसल में कीट दिख रहे हों तो कीट विशेषज्ञों से जानकारी लेकर उचित दवा का छिड़काव करें। इससे बीमारी पर राेक लग पाएगी। हिन्दुस्थान समाचार / रोशन

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in