dhamtari-corona-vaccine-and-kit-over-stirred-up
dhamtari-corona-vaccine-and-kit-over-stirred-up

धमतरी:कोरोना टीका व किट खत्म, चहूं ओर हड़कंप

धमतरी,15 अप्रैल ( हि. स.)।कोरोना जांच किट और टीका खत्म होने से जिले में चहूं ओर हड़कंप मच गया है। बुखार व बदन दर्द से कराह रहे लोगों को किट आने का बेसब्री से इंतजार है। कुछ लोग कोरोना जांच कराने लाकडाउन के बाद भी गुपचुप तरीके से दूसरे जिले जा रहे हैं। वहीं पिछले दो दिनों में कोरोना से 17 लोगों की मौत ने जनजीवन को झकझोर कर रख दिया है। दुर्ग, भिलाई और रायपुर की तरह धमतरी जिले में भी कोरोना संक्रमण की स्थिति भयावह हो गई है। पिछले दो दिनों में कोरोना से 17 लोगों की मौत हुई है और 376 नए मरीज सामने आए है। इससे जिलेवासियों की धड़कने तेज हो गई है। ऐसे भयावह समय में जिलेभर में कोरोना किट व कोरोना टीका का खत्म होने से लोगों में हड़कंप मच गया है। 15 अप्रैल की सुबह से जिला अस्पताल धमतरी के कोरोना जांच केंद्र समेत जिलेभर में कोरोना जांच किट खत्म हो जाने जाने से लोगों में हड़कंप मच गया। किट खत्म होने के बाद लोग संतुष्टि के लिए टूनाट व आरटीपीसीआर जांच करा रहे थे, लेकिन इसका रिपोर्ट आने में करीब आठ से 10 दिन लगेगा। इससे लोगों में नाराजगी बनी हुई है। कई लोग बुखार व दर्द से कराह रहे थे, लेकिन किट नहीं होने से ऐसे लोगों में आक्रोश बना रहा। वहीं कोरोना टीका के इंतजार में बैठे जरूरतमंद लोगों को दूसरे दिन भी मायूस होना पड़ा। 15 अप्रैल को भी कोरोना टीका प्रदेश समेत जिले में नहीं पहुंच पाया है। ऐसे में किसी को भी कोरोना का टीका नहीं लग पाया है। जिला टीकाकरण अधिकारी डा बीके साहू ने बताया कि जिले में अब तक एक लाख 43340 लोगों को कोरोना टीका का पहला डोज लग चुका है, जबकि 13847 लोगों को दूसरा डोज लगाया जा चुका है। शनिवार तक कोरोना टीका आने की उम्मीद है। 14 दिनों में कोरोना से 60 लोगों की मौत कोरोना बुलेटिन के अनुसार धमतरी जिले में अप्रैल माह के 14 दिन बहुत ही खतरनाक रहे । पिछले 14 दिनों में कोरोना संक्रमण से जिले में 60 लोगों की मौत हो चुकी है। 13 व 14 अप्रैल को दो दिनों में 17 लोगों ने कोरोना संक्रमण से दम तोड़ा। अब तक जिले में मार्च 2020 से 14 अप्रैल 2021 तक कुल 202 लोगों की मौत कोरोना से हो चुका है। वहीं जिले में अब तक 12499 लोग कोरोना से पाजिटिव हुए हैं, जिसमें 9402 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में कोरोना एक्टिव केस 2902 है। 14 अप्रैल को जिले में 1856 लोगों ने कोरोना टेस्ट कराया। जिसमें 344 लोग पाजिटिव मिले। हिन्दुस्थान समाचार / रोशन

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in