dhamtari-corona-positive-in-family-of-shopkeeper-unknown-people-doing-shopping
dhamtari-corona-positive-in-family-of-shopkeeper-unknown-people-doing-shopping

धमतरी : दुकानदार के परिवार में कोरोना पाॅजिटिव, अंजान लोग कर रहे खरीददारी

धमतरी, 16 अप्रैल ( हि.स.)। कुछ दुकान संचालकों के घर में परिवार के सदस्य कोरोना पाजिटिव है। घर के सामने लाल रंग में कोविड वाला स्टीकर भी चस्पा हुआ है, इसके बाद भी बकायदा दुकान खोल कर संचालक लोगों को सामान बेच रहे हैं। अनजाने में लोग समान भी खरीद रहे हैं। ऐसे दुकानदार के खिलाफ लोगों ने कार्रवाई की मांग की है, ताकि कोरोना संक्रमण न फैले। धमतरी शहर में कुछ ऐसे दुकान भी है, जिनके घर के सामने कोविड लाल कलर का स्टीकर भी चस्पा है। इसके बाद भी दुकानदार बेधड़क दुकान खोल कर लोगों को लाॅकडाउन में सामग्री बेच रहे हैं। अनजाने में लोग यहां सामान खरीदने भी पहुंच रहे हैं, क्योंकि उन्हें कोरोना संक्रमण की जानकारी नहीं है। हर व्यक्ति लाल स्टीकर का मतलब नहीं समझ पाते, इसलिए वे सामग्री खरीद कर संदेह के दायरे पर है। यहां सामान खरीदने वाले लोगों में कोरोना संक्रमण फैलने की आशंका है। ऐसे दुकानों पर हालांकि प्रशासन की जांच टीम की नजर नहीं पड़ी है, नहीं तो इन दुकानदारों पर कार्रवाई की गाज गिरेगी। धमतरी शहर के 40 वार्डों में कोरोना संक्रमितों की बाढ़ है। हर रोज शहर में औसत 80 से 90 संक्रमित सामने आ रहे हैं। इन परिवारों के घरों के सामने स्वास्थ्य विभाग को जिला प्रशासन ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि संक्रमित परिवारों के घरों के सामने कोविड लिखा हुआ लाल कलर का स्टीकर लगाना अनिवार्य है। स्वास्थ्य विभाग बकायदा शासन के आदेश के तहत कोरोना पाॅजिटिव परिवार के घरों के सामने स्टीकर तो लगा रहे हैं, लेकिन कई लोग इन्हें फाड़ भी रहे हैं। ऐसे में जानकारी के अभाव में सामान्य व्यक्ति इन परिवारों के संपर्क में आकर संक्रमित हो रहे हैं। ऐसे परिवारों को चिन्हांकित कर पुलिस सख्ती से कार्रवाई करें, तो कोरोना पीड़ित परिवार के सदस्य इस तरह की दुस्साहस करने की हिम्मत नहीं जुटा सकेंगे। धमतरी शहर के लोगों की मांग है कि ऐसे लोगों के खिलाफ जिला प्रशासन की टीम और पुलिस प्रशासन निगरानी रखकर शीघ्र कार्रवाई करें। इस संबंध में खाद्य निरीक्षक नरेश पिपरे ने बताया कि यदि दुकानदार के घर परिवार के सदस्य कोई कोरोना संक्रमित है और वे दुकान खोलकर समग्री बेच रहे हैं, तो ऐसे दुकान संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार / रोशन

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in