dhamtari-corona-infection-can-be-controlled-without-lockdown-if-the-community-follows-the-cooperation-and-guidelines-collector
dhamtari-corona-infection-can-be-controlled-without-lockdown-if-the-community-follows-the-cooperation-and-guidelines-collector

धमतरी : यदि समुदाय सहयोग व गाइडलाइन का पालन करे तो बिना लाॅकडाउन के कोरोना संक्रमण को नियंत्रित किया जा सकता है : कलेक्टर

धमतरी, 18 अप्रैल ( हि. स.)। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी जय प्रकाश मौर्य ने रविवार को अपील किया है कि यदि समुदाय सहयोग करे तथा संक्रमण से बचने के उपायों का पालन करे, तो बिना लाॅकडाउन के कोरोना संक्रमण को नियंत्रित किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि इसके लिए प्रशासन द्वारा व्यापक स्तर पर जन-जागरुकता अभियान शुरू किया जा रहा है, जिसमें समुदाय के सभी वर्गों से सहयोग की अपेक्षा है। कलेक्टर ने सभी को मिलकर संकल्प करने कहा कि लाॅकडाउन के बाद कोरोना संक्रमण से बचने का उपाय करेंगे। कोरोना के प्रति व्यवहार परिवर्तन कर, सजग एवं सहयोगी बनकर संक्रमण को रोकेंगे। जिला दंडाधिकारी ने कहा कि लाॅकडाउन कोविड 19 से लड़ने का दीर्घकालिक कारगर उपाय नहीं हैं। उन्होंने कहा कि लाॅकडाउन अवधि में संक्रमण को रोककर अल्पकालीन लाभ प्राप्त कर सकते हैं, किन्तु इसके दीर्घकालिक सामाजिक और आर्थिक परिणाम गंभीर होते हैं, जिसका प्रभाव समाज के सभी वर्गों पर पड़ता है। ज्ञात हो कि 26 अप्रैल तक जिले में लाॅकडाउन है, इस अवधि का उपयोग सभी सामाजिक, व्यवसायिक संगठन इस बात के आत्मचिंतन में लगाएं कि कैसे बिना लाॅकडाउन के सामान्य जीवनयापन किया जा सकता है। इसके लिए सभी व्यापारी, सामाजिक संगठन, प्रिंट तथा इलेक्ट्रानिक मीडिया के साथी रणनीति बनाएं। लाॅकडाउन अवधि में वर्चुअल बैठकें कर लाॅकडाउन के बाद संक्रमण से बचने के व्यवहार परिवर्तन पर चर्चा करें। उन्होंने सभी को संकल्प लेने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचने के सभी उपायों का कड़ाई से पालन करेंगे। लक्षण होने पर जांच कराएंगे, लक्षण को बताएंगे-छुपाएंगे नहीं, बिना भ्रम के टीकाकरण कराएंगे और गृह एकांतवास का कड़ाई से पालन करेंगे। हिन्दुस्थान समाचार / रोशन

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in