dhamtari-complete-lockdown-remained-ineffective-people-roamed-fearlessly
dhamtari-complete-lockdown-remained-ineffective-people-roamed-fearlessly

धमतरी : पूर्ण तालाबंदी रहा बेअसर, लोग बेखौफ घूमते रहे

धमतरी, 13 जून ( हि.स.)। पूर्ण तालाबंदी का असर शहर व गांवों के दुकानों में दिखा, लेकिन लोग बेखौफ होकर घूमते रहे। चौक-चौराहों, गलियों व सड़कों पर चहल पहल देखी गई। ऐसे में अंतिम रविवार का पूर्ण तालाबंदी बेअसर रहा। लाॅकडाउन खुलने के बाद रविवार को पूर्ण तालाबंदी का अंतिम दिन रहा। दुकानदारों ने सुबह से दिनभर दुकान बंद रखे। व्यवसायियों ने नियमों का पूरी तरह से पालन किया, लेकिन आम लोग पूर्ण तालाबंदी का पालन नहीं किया। सुबह से शाम तक सड़क, चौक चौराहों और गलियों में मोटरसाइकिल, कार व साइकिल से बेखौफ होकर दिन भर घूमते रहे। ऐसे में चहल-पहल बना रहा। शहर में दिनभर आवाजाही से पूर्ण तालाबंदी का असर नहीं दिखा, पूरी तरह बेअसर रहा। हालांकि धमतरी शहर के कई वार्डों में पुलिस दिन भर घूमती रही, इसके बाद भी लोग पूर्ण तालाबंदी का पालन नहीं किया। उनके अंदर कोरोना का दहशत कम हो गया है। सड़क पर घूमने वाले लोग मुंह में मास्क भी नहीं लगा रहे हैं। अधिकांश जगहों पर शारीरिक दूरी का पालन नहीं हो रहा है। पूर्ण तालाबंदी पर बाहर घूमने वाले लोगों पर पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा कार्रवाई नहीं करने के कारण लोग इसका जमकर फायदा उठाया। रूद्री रोड में सुबह से दोपहर तक गंगरेल बांध घूमने लोगों की आवाजाही बनी रही। बांध क्षेत्र बंद है, लेकिन जंगल वाले स्थानों पर जाकर लोगों ने पिकनिक मनाया। यही वजह है कि रूद्री रोड में अधिकांश समय चहल-पहल दिखी। 12 जून को जिले में 1326 लोगों ने कोरोना जांच कराया। जिसमें 25 लोग कोरोना पाॅजिटिव मिले है। धमतरी शहर में चार, गुजरा में चार, कुरुद में छह, मगरलोड में नौ और नगरी में सिर्फ दो लोग पाॅजिटिव मिले हैं। कोरोना संक्रमण का औसत अब जिले में दो प्रतिशत के नीचे चला गया है। वहीं कोरोना से बचाव व सुरक्षा के लिए जिले में कोरोना टीकाकरण तेजी से चल रहा है। हिन्दुस्थान समाचार / रोशन

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in