dhamtari-child-marriage-stopped-in-village-hankara-promissory-note-filled-with-parents
dhamtari-child-marriage-stopped-in-village-hankara-promissory-note-filled-with-parents

धमतरी : ग्राम हंकारा में रोका गया बाल विवाह, पालकों से भराया गया वचन-पत्र

धमतरी, 19 अप्रैल ( हि. स.)। धमतरी विकासखंड के ग्राम हंकारा (डाही) में 19 अप्रैल को महिला एवं बाल विकास विभाग के अधीन गठित जिला बाल संरक्षण इकाई की टीम द्वारा बाल विवाह होने से रोका गया। बाल विवाह किए जाने की सूचना मिलने पर टीम द्वारा 19 अप्रैल को ग्राम में दबिश दी गई, जहां पर ईजाधर नगारची एवं निर्मला नगारची द्वारा अपनी पुत्री का विवाह कराया जा रहा है। टीम के अधिकारियों के द्वारा उनकी पुत्री के जन्म प्रमाण-पत्र से मिलान करने पर उनकी आयु 17 वर्ष चार माह होने की जानकारी मिली, जिसे संज्ञान में लेते हुए कन्या के पालकों व परिजनों को समझाइश दी गई। साथ ही उनसे वचन-पत्र व घोषणा पत्र भराकर तत्संबंध में कानूनी पहलुओं की जानकारी दी गई तथा उनके माता-पिता को विवाह की निर्धारित आयु के पहले विवाह नहीं करने की शपथ भी दिलाई गई। इस अवसर पर जिला बाल संरक्षण इकाई, पुलिस विभाग के अधिकारी तथा चाइल्ड लाइन स्वयंसेवी संस्था के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार / रोशन

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in