dhamtari-chief-minister-bhupesh-baghel-on-the-occasion-of-maghi-punni-visited-temples
dhamtari-chief-minister-bhupesh-baghel-on-the-occasion-of-maghi-punni-visited-temples

धमतरी : माघी पुन्नी के अवसर पर पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, मंदिरों का किये दर्शन

मुख्यमंत्री भूपेश ने की कई घोषणाएं धमतरी, 27 फरवरी ( हि. स.) I प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शनिवार को नगरी वनांचल के सिहावा पर्वत की गोद में बसे कर्णेश्वर धाम के मंदिरों के दर्शन के लिये पहुंचे। मुख्यमंत्री माघी पुन्नी के अवसर पर आयोजित मेले में पहुंचे I मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 11 सदी में सोमवंशी राजा कर्णराज द्वारा बनाए गए शिव मंदिर में पूजा अर्चना कर अन्य मंदिरों के भी दर्शन किए और छत्तीसगढ़वासियों की तरक्की और खुशहाली के लिए प्रार्थना भी की। मुख्यमंत्री बघेल ने मंच से उद्बोधन करते हुए कर्णेश्वर मेले के लिए स्थल की कमी को देखते हुए ग्राम पंचायत को सामुदायिक वन अधिकार पत्र देने कलेक्टर जय प्रकाश मौर्य को निर्देश दिया। देउरपारा में 800 मीटर पक्की सड़क बनाने की स्वीकृति देते हुएसिहावा क्षेत्र में राष्ट्रीयकृत बैंक जल्द शुरू कराने, तालाब सौंदर्यीकरण के लिए 10 लाख रुपए के कार्य की घोषणा भी की है। इसके अलावा झीरम घाटी के शहीद अभिषेक गोलछा की स्मृति में नगरी स्थित शासकीय हाई स्कूल का नामकरण करने की घोषणा की साथ ही सिहावा क्षेत्र में राम वन गमन पथ के तहत पर्यटन का विकास किया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार / रोशन

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in