dhamtari-chhattisgarh-ahirwar-samaj-celebrated-the-644th-birth-anniversary-of-sant-ravidas
dhamtari-chhattisgarh-ahirwar-samaj-celebrated-the-644th-birth-anniversary-of-sant-ravidas

धमतरी : छत्तीसगढ़ अहिरवार समाज ने संत रविदास की 644वीं जयंती मनाई

संत रविदास ने दिया सामाजिक समरसता का संदेश धमतरी 27 फरवरी (हि. स.) । सामाजिक समरसता का संदेश देने वाले संत रविदास की 644वीं जयंती शनिवार को माघ पूर्णिमा पर हर्षोल्लास से मनाई गई। इस मौके पर शहर में छत्तीसगढ़ अहिरवार (मोची ) समाज जिला धमतरी ने कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में समाजजनों ने संत रविदास के विचारों पर चर्चा की। छत्तीसगढ़ अहिरवार (मोची )समाज जिला धमतरी ने रविदास सत्संग भवन सुभाष नगर कांटा तालाब में संत शिरोमणि रविदास बाबा जयंती समारोह का आयोजन किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समाज के संरक्षक प्रभुराम चौरे ने कहा कि अपनी उत्कृष्ट रचनाओं से सामाजिक कुरीतियों के उन्मूलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले महान संत गुरु रविदास के वचन आज भी अनुकरणीय हैं। एकता व सद्भाव से परिपूर्ण उनका दर्शन, उनका हर विचार प्रासंगिक है। अध्यक्ष ईश्वर राम चौरे ने कहा कि संत श्री शिरोमणि रविदास के बताए नेक विचारों को जीवन में अपनाकर हम अपना जीवन धन्य बना सकते हैं। हमारे पूर्वजों के द्वारा जयंती मनाने का कार्य किया जा रहा है, उसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए यह आयोजन किया गया। संत शिरोमणि रविदास बाबा के जीवन के छोटे-मोटे अनेक घटनाओं से हम सीख ले सकते हैं। युवा संगठन के द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में समाज के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। अंत में प्रसादी का वितरण किया गया। कार्यक्रम में कोषाध्यक्ष रमेश खरे, सचिव अश्वनी चौरे, कुलेश्वर भांडेकर, तीजू अजय सुभाष चौरे सहित समाज के अन्य लोग मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार / रोशन

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in