dhamtari-bulk-vegetable-market-will-remain-closed-for-five-days-vegetable-businessmen-take-a-meeting-and-decide
dhamtari-bulk-vegetable-market-will-remain-closed-for-five-days-vegetable-businessmen-take-a-meeting-and-decide

धमतरी : थोक सब्जी मंडी पांच दिन रहेंगे बंद, सब्जी व्यवसायियों ने लिया बैठक कर निर्णय

धमतरी, 14 अप्रैल ( हि. स.)। बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए थोक सब्जी मंडी के व्यवसायियों ने सब्जी मंडी को पांच दिन बंद रखने का निर्णय लिया है। क्योंकि मंडी में काम करने वाले चार से अधिक लोग कोरोना पाजिटिव मिले हैं, इससे दहशत का माहौल है। थोक सब्जी मंडी श्यामतराई में हर रोज चिल्हर सब्जी व्यवसायियों और लोगों की खचाखच भीड़ सब्जी खरीदने लगती है। यहां शारीरिक दूरी के नियमों का किसी तरह से पालन नहीं हो पा रहा है, ऐसे में यहां सबसे अधिक कोरोना संक्रमण फैलने की आशंका है। अव्यवस्था के चलते पिछले कुछ दिनों में थोक सब्जी मंडी में कार्यरत चार से अधिक लोग कोरोना पाजिटिव मिले हैं, इससे थोक सब्जी व्यवसायियों में भी हड़कंप मच गया है। लगातार पाॅजिटिव मिलने की वजह से व्यवसायियों में भी दहशत का माहौल है। इसे देखते हुए थोक सब्जी व्यवसायियों ने बुधवार को बैठक आयोजित की। सभी ने कुछ दिनों तक मंडी बंद करने का निर्णय लिया है। प्रभारी मंडी सचिव संजीव वाहिले ने बताया कि थोक सब्जी व्यवसायियों के कुछ कर्मचारी कोरोना पाजिटिव मिले हैं। ऐसे में व्यवसायियों ने बैठक आयोजित कर आगामी पांच दिनों के लिए मंडी को बंद करने का निर्णय लिया है। आने वाले मंगलवार से ही मंडी शुरू होगी। फिलहाल यहां 15 अप्रैल से मंडी में किसी तरह की सब्जी खरीदी बिक्री नहीं होगी। थोक सब्जी मंडी श्यामतराई में हर रोज जिलेभर से चिल्हर व्यवसायी सब्जी खरीदने पहुंचते हैं। इसके अलावा कई अन्य लोग भी पहुंचते हैं और यहां भीड़ अधिक होने की वजह से कोरोना संक्रमण फैलने की आशंका सबसे अधिक है। इसे देखते हुए थोक सब्जी व्यवसायियों ने सुरक्षा के मद्देनजर मंडी बंद करने का निर्णय लिया है। हिन्दुस्थान समाचार / रोशन

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in