dhamtari-bjym-launches-signature-campaign-in-college-on-10-point-demand
dhamtari-bjym-launches-signature-campaign-in-college-on-10-point-demand

धमतरी : 10 सूत्रीय मांग को लेकर भाजयुमो ने कालेज में चलाया हस्ताक्षर अभियान

धमतरी, 19 मार्च ( हि. स.) । छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (सीजी पीएससी) में हो रहे घोटाले सहित 10 सूत्रीय मांग को लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा ने शुक्रवार को नारायण राव मेघावाले कन्या महाविद्यालय धमतरी में हस्ताक्षर अभियान चलाया। भाजयुमो जिलाध्यक्ष विजय मोटवानी ने बताया कि यह अभियान गुरुवार 18 मार्च से चलाया जा रहा है। तीन दिवसीय हस्ताक्षर अभियान के दूसरे दिन आज नारायण राव मेघा वाले कन्या महाविद्यालय में छात्राओं के साथ हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। इस अभियान को छात्र-छात्राओं का व्यापक समर्थन मिल रहा है। राज्य के युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है, इसलिए प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर भाजयुमो द्वारा यह हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। प्रदेश के 408 में यह हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है। राज्यपाल अनुसुईया उइके के नाम 10 सूत्रीय मांग पत्र को लेकर यह हस्ताक्षर चलाया गया। इस अभियान में मुख्य रूप से धमतरी विधायक रंजना साहू, महिला मोर्चा की प्रदेश कोषाध्यक्ष हेमलता शर्मा, वरिष्ठ अधिवक्ता पार्वती वाधवानी, महिला मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति कल्पना रणसिंह, गायत्री सोनी, अवनेंद्र साहू, उमेश साहू का सहयोग मिला। हस्ताक्षर अभियान में प्रमुखता से युवा मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्वेता गजपाल का भी सहयोग रहा। राज्य सरकार की व्यवस्था चरमरा गई है। इस हस्ताक्षर अभियान में जय हिंदुजा, मिथलेश सिन्हा, कैलाश सोनकर, अविनाश दुबे, पुष्कर यादव, वीरेंद्र साहू, पवन गजपाल, कीर्तन मीनपाल, टिक्की देवांगन, उमेन्द्र सिन्हा, अभिषेक शर्मा, बलराम गुप्ता, आशीष शर्मा, रिकी गंगवानी, देवेश अग्रवाल उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार / रोशन

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in