dhamtari-bird-flu-knocked-down-in-dhamtari-confirmed-bird-flu-in-chickens-of-village-chest
dhamtari-bird-flu-knocked-down-in-dhamtari-confirmed-bird-flu-in-chickens-of-village-chest

धमतरी : धमतरी में बर्ड फ्लू ने दी दस्तक ग्राम छाती के मुर्गियों में बर्ड फ्लू की पुष्टि

धमतरी 26 जनवरी ( हि. स.) । छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के बाद अब धमतरी जिले में भी बर्ड फ्लू ने दस्तक दे दी है। बर्ड फ्लू के पाजिटिव आने से जिले में हड़कंप मच गया है। कुछ दिन पहले पशु चिकित्सा विभाग की टीम ने धमतरी जिले के ग्राम छाती की मुर्गियों का सैम्पल जांच के लिए भेजा था। 25 जनवरी को बर्ड फ्लू की पुष्टि भोपाल अनुसंधान केंद्र ने कर दी है। इसके बाद से धमतरी जिला में अलर्ट जारी हो गया है। लोगों से भी सावधानी बरतने कहा जा रहा है। उल्लेखनीय है कि 21 जनवरी को कलेक्ट्रेट परिसर के पास दो उल्लुओं की मौत हुई थी। इसके कुछ देर बाद ही सूचना मिली की छाती में कुछ मुर्गियां की मौत हो गई है। मौके पर डाॅ. सीमा कृपलानी व टीम वहां पहुंची और सैंपल लेकर उसे जांच के लिए भोपाल अनुसंधान केंद्र भेज दिया था। जिसकी रिपोर्ट सोमवार 25 जनवरी को आई है। जिसमें बर्ड फ्लू पाजिटिव आया है। रिपोर्ट आने के बाद जिले में हड़कंप मच गया है। मुर्गियों में संक्रमण कहां से आया, अभी स्पष्ट नहीं हुआ है। कलेक्टर जेपी मौर्य ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि मुर्गियों में एच फाइव एन वन एवियन इनफ्लुएंजा का एक केस पाजिटिव आया है। धमतरी जिला को अलर्ट कर दिया गया है। उन्होंने सभी को सावधानी बरतने की अपील की है। पोल्ट्री व्यवसायियों की बढ़ी चिंता कोरोना संक्रमण के समय पोल्ट्री व्यवसायियों का धंधा मंदा हो गया था। लोगों ने दहशत में चिकन खाना बंद कर दिया था। 10 से 20 रुपये में दो से ढाई किलो मुर्गियां बिकी। इससे उन्हें काफी नुकसान हुआ था। संक्रमण की दहशत कम होने के बाद व्यवसाय रफ्तार पकड़ी थी कि अब फिर बर्ड फ्लू पाजिटिव ने उनकी चिंता बढ़ा दी है। हिन्दुस्थान समाचार / रोशन-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in