dhamtari-beneficial-for-orange-corona-increased-demand-for-fruits-in-the-market
dhamtari-beneficial-for-orange-corona-increased-demand-for-fruits-in-the-market

धमतरी : संतरा कोरोना के लिए फायदेमंद, मार्केट में फलों की बढ़ी मांग

धमतरी, 17 अप्रैल ( हि.स.)। संतरा फल को कोरोना मरीजों के लिए डाक्टरों ने काफी फायदेमंद बताया है, इसलिए मार्केट में संतरे की खूब मांग है। आवक कम और मांग अधिक होने से दाम दोगुने हो गए हैं। अन्य फलों के दाम भी आसमान छू रहे हैं, इससे हर कोई परेशान है। शहर के इतवारी बाजार, गोल बाजार, रामबाग बाजार समेत पूरे शहर के फल मार्केट में पिछले कुछ दिनों से दाम आसमान छू रहे हैं। इससे हर कोई परेशान है। संतरा 150 रुपये किलो बिक रहा है। जबकि कुछ दिन पहले 70 से 80 रुपये किलो बिक रहा था। सेब 150 रुपये बिक रहा था, जो इन दिनों 200 रुपये में बिक रहा है। इसी तरह अंगूर 80 रुपये से बढ़कर 120 रुपये बिक रहा है। केला 70 रुपये से 80 रुपये दर्जन समेत आम, अनार समेत सभी प्रकार के फल की कीमत 100 रुपये से अधिक है। फलों की बढ़ती कीमत के चलते हर किसी की परेशानी बढ़ गई है। फलों के दाम अधिक होने की वजह से कई लोगों ने तो फल खाना ही बंद कर दिया है। कोरोना मरीज खा रहे संतरा जिला अस्पताल के डाॅ. संजय वानखेड़े समेत अन्य डाक्टरों ने बताया कि कोरोना मरीजों के लिए संतरा काफी फायदेमंद है। ऐसे अधिकांश कोरोना मरीज संतरा व सेब का अधिक उपयोग कर रहे हैं, इसलिए बाजार में मांग अधिक है। मांग अधिक होने की वजह से इन दोनों फलों के अलावा अन्य फलों के दाम अधिक बढ़ गए हैं। फल व्यवसायी लाॅकडाउन को कारण बताकर बाजार में फल नहीं आने और शार्टेज बने होने को कारण बताकर अधिक दाम में बेच रहे हैं। जरूरतमंद लोग अधिक न लेकर कम मात्रा में खरीद रहे हैं। कोरोना संकट काल के चलते फल बाजार में इन दिनों फलों के दाम अधिक होने के बावजूद मांग अधिक है। इसका फायदा फल व्यवसायी जमकर उठा रहे हैं। लाकडाउन के चलते फल व्यवसायी भी जमकर मुनाफाखोरी कर रहे हैं, इससे आमजन परेशान है। जूस की मांग अधिक कोरोना पाॅजिटिव होने के बाद ज्यादातर मरीज खाना नहीं खा पाते। खाना का डोज कम हो जाता है, ऐसे में मरीज समय-समय पर जूस पीते है। इसलिए जूस की मांग बाजार में अधिक है। फल दुकानों में ताजा व पैकिंग वाला जूस लोग जमकर खरीद रहे हैं। मांग अधिक होने की वजह से जूस के दाम भी पहले से बढ़ गए हैं। वहीं जिला खाद्य निरीक्षक नरेश पिपरे का कहना है कि फलों के दाम में यदि मुनाफाखोरी की जा रही हैं तो आम जनता जिला प्रशासन द्वारा जारी किए गए नंबर में सीधे शिकायत कर सकते हैं। रायपुर से दाम पता कर ऐसे विक्रेताओं पर कार्रवाई की जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार / रोशन

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in