dhamtari-beating-of-assistant-revenue-inspector-who-came-to-collect-tax-incident-in-the-city-of-costapara
dhamtari-beating-of-assistant-revenue-inspector-who-came-to-collect-tax-incident-in-the-city-of-costapara

धमतरी : कर वसूली करने निकले सहायक राजस्व निरीक्षक की पिटाई, शहर के कोस्टापारा की घटना

धमतरी, 10 फरवरी ( हि. स.)I जल व मकान कर की वसूली करने निकले राजस्व निरीक्षक के साथ बकायादार ने मारपीट कर उन्हें घायल कर दिया। राजस्व निरीक्षक के सिर व पीठ में चोटें आई है। इस घटना की रिपोर्ट सिटी थाने में दर्ज कराई है। वहीं बकायादार परिवार की महिलाओं ने सहायक राजस्व निरीक्षक व टीम पर मारपीट करने की काउंटर रिपोर्ट दर्ज कराई है। सिटी कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 10 फरवरी की सुबह नगर निगम के सहायक राजस्व निरीक्षक तिलेश्वर साहू व उनके दो कर्मचारी शहर के कोस्टापारा वार्ड में वसूली के लिए गए। वहां लधाबाड़ा के पास सुमित चावला व अजय चावला परिवार का जल कर व मकान कर बकाया है। निगम टीम ने इसकी मांग की। कर देने की बात को लेकर निगम टीम के साथ विवाद हो गया। तैश में आकर सुमित चावला, अजय चावला व अन्य दो लोगों ने सहायक राजस्व निरीक्षक खिलेश्वर साहू की पिटाई कर दी। मारपीट में उनके सिर व पीठ में चोट आई है। उन्होंने घटना के बाद वहां से वापस आकर तत्काल नगर निगम कार्यालय में उच्च अधिकारियों को घटना की जानकारी दी। उनके साथ हुए मारपीट व दुर्व्यवहार की रिपोर्ट दर्ज कराने कर्मचारी संघ के नेता सिटी कोतवाली थाना पहुंचे। कर्मचारी संघ के अध्यक्ष मोहम्मद शेर खान, राजस्व निरीक्षक निखिल चंद्राकर, सीताराम श्रीवास, गिरधर साहू, अभिमन्यु सिन्हा, गणेश गुप्ता, संजय गुप्ता, नितिन बनवासी, कमल देवांगन की मौजूदगी में आरोपितों के खिलाफ सिटी थाना रिपोर्ट दर्ज कराया। संघ का कहना है कि यदि आरोपितों के खिलाफ कार्यवाही नहीं हुई तो गुरुवार 11 फरवरी से काम बंद कर आंदोलन करने की चेतावनी दी है। वहीं आरोपित परिवार की महिलाओं ने नगर निगम के सहायक राजस्व निरीक्षक व टीम द्वारा उनके साथ मारपीट करने का आरोप लगाकर थाना में काउंटर रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंची। दोनों की शिकायत के बाद सिटी कोतवाली पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। हिन्दुस्थान समाचार / रोशन-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in