dhamtari-atal-tinkering-lab-inaugurated-in-government-higher-secondary-school-rudri-on-march-5
dhamtari-atal-tinkering-lab-inaugurated-in-government-higher-secondary-school-rudri-on-march-5

धमतरी : शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रुद्री में पांच मार्च को अटल टिंकरिंग लैब का हुआ उद्घाटन

स्कूली छात्रों द्वारा बनाए गए माडलों की कलेक्टर ने की सराहना धमतरी, 05 मार्च ( हि. स.)। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रुद्री में शुक्रवार को अटल टिंकरिंग लैब का उद्घाटन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कलेक्टर जेपी मौर्य थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता धमतरी जिला पंचायत सीईओ मयंक चतुर्वेदी ने की। विशेष अतिथि डीईओ डाॅ. रजनी नेल्सन थी। अतिथियों ने छात्र-छात्राओं से मुलाकात कर उनके द्वारा बनाया गए माडल की सराहना की। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित कलेक्टर जयप्रकाश मौर्य ने फीता काटकर लैब का शुभारंभ किया। अतिथियों ने लैब के उद्घाटन के पश्चात छात्र- छात्राओं के द्वारा तैयार किए गए माडल का विजिट किया। छात्र छात्राओं के हौसले को बढ़ाते हुए बनाए गए माडल की सराहना की। कलेक्टर जेपी मौर्य ने अपने उद्बोधन में छात्रों से कहा कि आज हम यहां पर आपके बीच में आए हैं। हमारी बातों को सीखकर कुछ बच्चे उसको अमल करके अपने जीवन में उतार कर आगे बढ़ते हैं, हमारा यहां पर आना सफल होगा। आज स्कूल की शिक्षा का जो प्रयास यहां पर किया गया है, वह सराहनीय है। ग्राम पंचायत एवं समिति के सहयोग से ही ऐसे स्कूलों का निर्माण होता है। यहां के बच्चों ने अपनी प्रतिभा को बखूबी दिखाया है। कार्यक्रम को जिला पंचायत सीईओ जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला पंचायत सदस्य खूबलाल ध्रुव ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का प्रतिवेदन प्राचार्य डीएस नेताम ने पढ़ा। मालूम हो कि विगत कई महीनों से शासकीय उत्तर माध्यमिक विद्यालय रुद्री के एटीएल प्रभारी एनसी सोनवानी, राकेश वर्मा व्याख्याता, एमआर बनपेला व्याख्याता दीप्ति ध्रुव, ईश्वरी मत्स्य पाल, प्रीति साहू, प्रेमलता साहू, किरण भटनागर, एमएल साहू, कौशल कुमार साहू, संतोष रावटे एवं समस्त स्टाफ के द्वारा अटल टिंकरिंग लैब को बनाने में पूरे ऊर्जा के साथ लगे थे। इससे पहले भी यह शाला परिवार डिजिटल इंडिया के तहत छात्र छात्राओं को बेहतर शिक्षा प्रदान कर चुका है। यही वजह है कि हर साल शासकीय उत्तर माध्यमिक विद्यालय रुद्री के छात्र छात्राओं का रिजल्ट काफी बेहतर होता है। हिन्दुस्थान समाचार / रोशन

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in