dhamtari-applications-are-being-made-in-the-public-service-center-operated-in-the-tehsil-office-to-get-permission-for-weddings-in-the-lockdown
dhamtari-applications-are-being-made-in-the-public-service-center-operated-in-the-tehsil-office-to-get-permission-for-weddings-in-the-lockdown

धमतरी : लाॅकडाउन में शादियाें की अनुमति लेने तहसील कार्यालय में संचालित लोक सेवा केंद्र में लगा रहे आवेदन

धमतरी, 16 अप्रैल ( हि. स.)। पिछले साल की तरह इस साल भी लाॅकडाउन में कई शादियां फंस गई हैं। लाॅकडाउन के बीच शादी कराने वर-वधु पक्ष तय शादी को आयोजित कराने अनुमति लेने आवेदन कर रहे हैं, ताकि लाॅकडाउन के नियम के बीच शादी हो सके। शहर समेत ग्रामीण अंचलों में 20 अप्रैल के बाद से कई शादियां तय है। शादी कार्यक्रम के लिए वर- वधु पक्ष परिजनों को शादी कार्यक्रम के लिए कार्ड प्रकाशित कर वितरण कर चुके हैं। इस बीच जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन ने 11 अप्रैल से 26 अप्रैल तक लाॅकडाउन घोषित कर दिया है, इससे इन परिजनों में पिछले साल की तरह इस साल भी हड़कंप मच गया। लाॅकडाउन के बीच तय शादी को कराना अब वर-वधु पक्ष की मजबूरी हो गई है। ऐसे में शासन के नियमानुसार लाॅकडाउन के बीच 10 से 12 परिजनों के बीच शादी कराने के लिए इन दिनों तहसील कार्यालय धमतरी में संचालित लोक सेवा केंद्र में शादी कार्यक्रम समेत अन्य के लिए कार्यक्रमों के लिए अनुमति लेने आवेदन करने वर वधु पक्ष समेत अन्य लोगों की भीड़ लग रही है। आवेदन करने के बाद सभी लाॅकडाउन के नियमावली का पालन करते हुए अपने घरों में शादी करा सकेंगे। अनुमति लेने के लिए शादी कार्ड, आधार कार्ड और आवेदन लोक सेवा केंद्र में जमा कर रहे हैं, जिन्हें शादी से पहले शासन-प्रशासन की ओर से अनुमति दी जाएगी। कई शादियां फिर रद्द लाॅकडाउन के चलते पिछले साल कई शादियां रद्द हो गई थी। लोग धूमधाम से शादी कराने के लिए 2021 में तिथि तय कर तैयारी कर लिए थे। इस बीच अप्रैल माह में कोरोना संक्रमण बढ़ने के कारण जिला प्रशासन ने लाॅकडाउन लागू कर दिया, इससे तय शादी कार्यक्रमों में इस साल भी पानी फिर गया। इससे वर-वधु के परिवारों की चिंता एक बार फिर से बढ़ गई है। कई परिवार शादी को निरस्त करना अब उचित नहीं मान रहे हैं। ऐसे में लोग जैसे-तैसे शादी कराने के लिए राजी हो गए हैं। वहीं कई परिवार ऐसे हैं जिनके घरों में शादी तो तय हो गई है, लेकिन परिवार के कुछ सदस्य कोरोना पाजिटिव मिलने की वजह से शादी फिलहाल निरस्त हो गया है। जबकि इन परिवारों का विवाह निमंत्रण कार्ड पूरी तरह से बांटा जा चुका है। ऐसे परिवार लाॅकडाउन खत्म होने और कोरोना संक्रमण में कमी आने का इंतजार कर रहे हैं। हिन्दुस्थान समाचार / रोशन

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in