dhamtari-appeal-to-follow-corona-rules-and-instructions-even-after-the-lockdown-ends
dhamtari-appeal-to-follow-corona-rules-and-instructions-even-after-the-lockdown-ends

धमतरी : लाॅकडाउन समाप्त होने के बाद भी कोरोना संबंधी नियमों-निर्देशों का पालन करने की अपील

धमतरी, 19 अप्रैल ( हि. स.)। वैश्विक महामारी का रूप ले चुके कोविड-19 के लगातार बढ़ रहे संक्रमण को देखते हुए कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी के द्वारा 11 से आगामी 26 अप्रैल तक लाॅकडाउन का आदेश जारी किया गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. डीके तुर्रे ने सोमवार को अपील करते हुए कहा है कि लाॅकडाउन अवधि में जिस तरह से जिलावासियों ने संयम और धैर्य का परिचय देते हुए कोरोना प्रसार की चैन को तोड़ने में सहयोग कर रहे हैं, ऐसे ही लाॅकडाउन अवधि की समाप्ति के बाद भी वे कोरोना संबंधी प्रोटोकाल का पालन करते हैं तो उक्त जंग को जीत जाएंगे। उन्होंने कहा कि 26 अप्रैल के बाद भी एक-दूसरे से दो गज की दूरी बनाए रखने, घर से बाहर निकलने पर मास्क का अनिवार्यतः उपयोग करने व हैंडवाश एवं सैनिटाइजर का समय-समय पर प्रयोग करते रहने से काफी हद तक कोरोना संक्रमण के खतरे को टाला जा सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि कोरोना सामान्य रूप से बुखार, सर्दी, खांसी, बदन दर्द की बीमारी है, बशर्ते स्थिति ज्यादा गम्भीर न हो तो। इसका उपचार भी सामान्य लक्षणात्मक रूप से किया जाता है जैसे बुखार के लिए पैरासिटामाल, खांसी के लिए एजिथ्रोमाइसिन आदि। उक्त बीमारी बुजुर्ग, हाई ब्लडप्रेशर व अन्य गंभीर बीमार व्यक्ति के लिए ज्यादा नुकसानदेह है, इसलिए बीमार हों, इससे पहले सुरक्षा के उपाय अवश्य करें और यह उपाय है दो गज की दूरी, चेहरे पर मास्क और बार-बार हाथों को साबुन से धोते रहना। जिला नोडल अधिकारी ने बताया कि जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में से मृत्यु दर 1.65 प्रतिशत है। कोविड-19 धनात्मक के कुल 13 हजार 925 संक्रमित मरीजों में से अब तक नौ हजार 706 पूर्णतः स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि चार हजार 011 मरीजों का उपचार जारी है। इनमें से गृह एकांतवास में तीन हजार 563 मरीज चिकित्सकीय परामर्श एवं देखभाल में हैं। इस तरह सभी स्थितियों से लोगों में सकारात्मक सोच के साथ कोरोना से जंग जीती जा सकती है और लोगों में जागरुकता, आवश्यक चिकित्सकीय देखभाल व दिशानिर्देशों का पालन करने के परिणामस्वरूप लगभग 98 प्रतिशत कोविड के मरीज स्वस्थ होकर सामान्य जीवन व्यतीत कर रहे हैं। हिन्दुस्थान समाचार / रोशन

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in