dhamtari-a-fine-of-rs-8500-was-recovered-from-17-people-walking-without-masks
dhamtari-a-fine-of-rs-8500-was-recovered-from-17-people-walking-without-masks

धमतरी : बिना मास्क घूम रहे 17 लोगों से वसूला गया 8500 रुपये का जुर्माना

राजस्व, पुलिस और नगरनिगम धमतरी की संयुक्त टीम ने की कार्रवाई धमतरी, 03 अप्रैल ( हि. स.)। कलेक्टर जय प्रकाश मौर्य के मार्गदर्शन में कोरोना के संक्रमण की रोकथाम के लिए जिले में जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत लोगों को मास्क पहनने, शारीरिक दूर बनाए रखने तथा बारी आने पर टीकाकरण कराने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। धमतरी नगरपालिक निगम क्षेत्र में शनिवार को राजस्व, नगरपालिक निगम और पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान बिना मास्क के सड़क और चौक-चौराहों पर घूमने वाले व्यक्तियों पर चालानी कार्रवाई भी की गई। एसडीएम धमतरी चन्द्रकांत कौशिक से मिली जानकारी के मुताबिक इस दौरान सड़क, चौक चौराहों पर बिना मास्क के घूमने वाले 17 लोगों से 8500 रुपये का जुर्माना वसूला गया। मालूम हो कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा आम नागरिकों को लगातार शारीरिक दूरी के नियमों को पालन करने के साथ ही साथ मास्क पहनने के लिए जागरूक किया जा रहा है। इसके बाद भी कुछ लोग शासन द्वारा तय किए गए नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। अपने और परिवार की सलामती के लिए लोगों को शासन द्वारा तय किए गए नियमों का पालन सख्ती से करना चाहिए। जिला मुख्यालय धमतरी सहित ग्रामीण क्षेत्र की अधिकतर दुकानों में शासन द्वारा कोरोना संक्रमण रोकने लागू किए गए नियमों का पालन नहीं हो रहा है। दुकानदार और वहां पहुंचने वाले ग्राहक खुलेआम नियम तोड़ रहे हैं। दुकानों में भीड़ लगाकर लोग खरीदारी करते हैं। बिना मास्क पहने लोग सामान खरीदने पहुंच जाते हैं, ऐसे लोगों को दुकानदार सामान दे रहे हैं। न नागरिक अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं और न दुकानदार। लोगों को शासन के नियम का पालन करना चाहिए। सार्वजनिक आयोजनों में हो रहा धारा 144 का उल्लंघन इन दिनों संक्रमण की रफ्तार को देखते हुए जिला प्रशासन ने जिले में धारा 144 लागू कर दी है। लेकिन इसका पालन नहीं हो रहा है। धमतरी जिले में हो रहे कई शासकीय व निजी सार्वजनिक आयोजनों में इन नियमों को पालन करने में लाेग गंभीर नहीं हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में शादियां हो रही हैं। शादियों में लोग समूह में एकत्रित होकर धारा 144 का उल्लंघन कर रहे हैं। अधिकांश लोग मास्क पहने नजर नहीं आते। शारीरिक दूरी के नियम का तो शादियों में पालन ही नहीं हो रहा है। भीड़ की शक्ल में लोग शादी की रस्मों को पूरा करते हैं। बारात जाने से लेकर बारात स्वागत और भोज में शासन-प्रशासन द्वारा बनाए गए नियमों का खुलेआम माखौल उड़ाया जा रहा है। इसी तरह अन्य राजनीतिक व अन्य निजी कार्यक्रम में नियम का पालन नहीं हो रहा है। हिन्दुस्थान समाचार / रोशन

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in