dhamtari-95-people-got-vaccinated-after-reaching-camp
dhamtari-95-people-got-vaccinated-after-reaching-camp

धमतरी:95 लोगों ने शिविर में पहुंचकर टीकाकरण करवाया

धमतरी, 20 अप्रैल ( हि. स.)।सोरिद प्राथमिक-माध्यमिक शाला में 20 अप्रैल से दो दिवसीय कोरोना टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया है। पहले दिन टीकाकरण के लिए लोग पहुंचे। पहले दिन टीकाकरण केंद्र में 95 लोगों ने शिविर में पहुंचकर टीकाकरण करवाया। सोरिद वार्ड पार्षद रितेश नेताम, जोधापुर वार्ड पार्षद दीपक गजेंद्र, डाकबंगला वार्ड पार्षद सोमेश मेश्राम सहित स्टाफ नर्स धनेश्वरी साहू, लैब टेक्नीशियन मूलचंद, मितानिन सुनिता यादव, सरिता पटेल, फुलेश्वरी साहू, वार्ड इंजीनियर भूपेंद्र दिल्ली, वेदप्रकाश साहू वार्ड एआरआई छबि प्रजापति, आलोक तिवारी, वार्ड सुपरवाइजर मुकेश साहू, सफाई कर्मचारी हेमंत महार का योगदान रहा। इस अवसर पर डाक बंगला वार्ड पार्षद सोमेश मेश्राम ने अपील करते हुए कहा कि जिला प्रशाशन व नगर निगम के सहयोग से जन चौपाल लगाकर वार्ड वासियों को करोना वैक्सीन के लिए जागरूक किया जा रहा है। साथ ही इन वार्डो के नजदीक टीकाकरण केंद्र खोलकर शिविर लगाकर 45 वर्ष से अधिक व्यक्तियों को टीकाकरण के लिए प्रेरित किया जा रहा है। शासन के इस कार्य में सहयोग करें। हिन्दुस्थान समाचार / रोशन

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in