dhamtari-44-people-recovered-by-municipal-corporation-from-those-who-did-not-wear-masks
dhamtari-44-people-recovered-by-municipal-corporation-from-those-who-did-not-wear-masks

धमतरी : मास्क नहीं पहनने वालों से नगर निगम ने 44 लोगों से की वसूली

धमतरी 27 फरवरी ( हि. स.)। प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर नगर निगम ने भी एहतियात बरतना शुरू कर दिया है। लोगों को मास्क पहनने की अपील करने के साथ ही साथ शनिवार को नगर निगम क्षेत्र में बिना मास्क पहने घूम रहे लोगों पर अचानक कार्रवाई शुरू कर दी। शहर के मकई चौक व रत्नाबांधा चौक में नगर निगम की टीम ने 27 फरवरी को बिना मास्क पहने गुजर रहे दो पहिया वाहन चालकों और राहगीरों को रोक- रोक कर शुल्क वसूला और उन्हें कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए मास्क पहनने की सलाह दी। एक व्यक्ति से 50 रुपये शुल्क वसूल किया गया। कुल 44 लोगों पर कार्रवाई की गई। कुल 22 सौ रुपये शुल्क की वसूली हुई है। नगर निगम के राजस्व अधिकारी निखिल चंद्राकर ने बताया कि शासन के निर्देश पर यह कार्रवाई की जा रही है। कोरोना से बचने के लिए मास्क का उपयोग अनिवार्य रूप से करें। भीड़भाड़ वाले स्थानों में जाने से जहां तक संभव हो सके न जाएं। अपने हाथों को समय-समय पर सैनिटाइज करें। हाथों को साबुन से धोएं। इसी तरह दो गज की दूरी भी रखें, ताकि इस महामारी से बच सकें। हिन्दुस्थान समाचार / रोशन

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in