धमतरी : मगरलोड में 23 कक्ष का तैयार होगा आवासीय परिसर

dhamtari-23-room-residential-complex-will-be-ready-in-magarlod
dhamtari-23-room-residential-complex-will-be-ready-in-magarlod

इंग्लिश मीडियम स्कूल निर्माण के लिए कलेक्टर ने किया स्थल निरीक्षण धमतरी, 05 अप्रैल ( हि. स.)। कलेक्टर जयप्रकाश मौर्य ने सोमवार को मगरलोड प्रवास के दौरान कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय परिसर में प्रस्तावित विकासखंड स्तरीय स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल के निर्माण के लिए स्थल निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विद्यालय परिसर में विभिन्न कक्षों का निरीक्षण कर शासन के निर्धारित मानदण्ड के अनुसार अधोसंरचना विकसित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि इसके लिए शासन से राशि स्वीकृत हो चुकी है तथा भवन के रंग-रोगन, साज-सज्जा एवं टाइल्स, पेवर ब्लाक आदि के लिए डीएमएफ मद से अतिरिक्त राशि के लिए प्रस्ताव बनाकर प्रस्तुत करने के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी रजनी नेल्सन को दिए। कस्तूरबा गांधी शासकीय विद्यालय परिसर में 23 कक्ष तैयार किया जाना है, जिसमें 16 क्लास रूम, तीन प्रयोगशाला (भौतिक, रसायन एवं जीवविज्ञान), एक ग्रंथालय, एक स्टाॅफ रूम, एक प्राचार्य कक्ष, एक कम्प्यूटर लैब (स्मार्ट क्लासरूम) शामिल हैं। इसके अलावा शौचालय, खेल मैदान का भी स्तरीय विकास करने के निर्देश कलेक्टर ने दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि भवन निर्माण की गुणवत्ता से किसी प्रकार का समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा तथा 31 मई तक शिक्षक नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी कर सभी निर्माण कार्य पूर्ण करें। इस अवसर पर जिला पंचायत के सीईओ मयंक चतुर्वेदी, एसडीएम कुरुद सुनील शर्मा, जनपद पंचायत की सीईओ अर्पिता पाठक सहित अन्य उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार / रोशन

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in