dhamtari-179-applications-were-disposed-of-in-the-first-district-level-janchaupal-camp-held-at-ghathula
dhamtari-179-applications-were-disposed-of-in-the-first-district-level-janchaupal-camp-held-at-ghathula

धमतरी : घठुला में आयोजित पहला जिलास्तरीय जनचौपाल शिविर में 179 आवेदनों का किया गया निराकरण

कलेक्टर की पहल पर शिविर लगने से 15 दिन पहले ही लिए जा रहे पंचायतों के क्लस्टर से आवेदन क्षेत्र के पेंशन संबंधी प्रकरण और पात्र हितग्राहियों का राशन एक माह के भीतर बनाने कलेक्टर ने दिए निर्देश धमतरी, 06 मार्च ( हि. स.)। आदिवासी बाहुल्य नगरी विकासखंड के वनांचल घठुला में छह मार्च को पहला जिलास्तरीय जनचौपाल शिविर शनिवार को आयोजित किया गया। विकासखंड मुख्यालय नगरी से लगभग 14 किलोमीटर दूर इस गांव में आयोजित शिविर में आस-पास के 14 पंचायतों के लोगों ने विभिन्न मांग और समस्याओं संबंधी आवेदन पंचायत सचिव के जरिए प्रस्तुत किए थे। घठुला शासकीय हाईस्कूल परिसर में सुबह साढ़े दस से दोपहर दो बजे तक आयोजित आज के शिविर में पूर्व में मिले आवेदनों के निराकरण की स्थिति से विभाग प्रमुखों ने वहां उपस्थित ग्रामीणों को अवगत कराया। जिला प्रशासन की पहल पर ब्लाक स्तर पर जनचौपाल शिविर माह के सभी कार्य दिवस वाले शनिवार में आयोजित किए जा रहे हैं। शिविर में मिले 185 आवेदनों को 16 से 26 फरवरी तक गांवों में मुनादी कर लिया गया था। शिविर स्थल में बताया गया कि 179 आवेदनों का निराकरण विभागों द्वारा किया गया। सर्वाधिक 139 आवेदन जनपद पंचायत नगरी को मिले, जिसमें से 137 आवेदनों का निराकरण किया गया। इसी तरह विद्युत विभाग को मिले आठ आवेदनों में से पांच और जल संसाधन विभाग को मिले चार आवेदनों में से तीन आवेदनों का निराकरण किया गया। इसके अलावा खाद्य विभाग को 16, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को पांच, राजस्व को चार, कृषि को तीन, क्रेडा और शिक्षा विभाग को दो-दो तथा महिला एवं बाल विकास विभाग और अंत्यावसायी को एक-एक आवेदन मिले, जिनका शत्-प्रतिशत निराकरण कर लिया गया। कलेक्टर ने 15 दिनों में आवेदनों को निराकृत करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने जनचौपाल शिविर में उपस्थित घठुला क्लस्टर के सरपंचों से भी चर्चा कर उनके क्षेत्र की मांग और समस्याओं की जानकारी ली। इसमें कोविड टीकाकरण, स्वास्थ्य, विद्युत, पेयजल, शिक्षा, आंगनबाड़ी, पेंशन, मनरेगा इत्यादि योजनाओं की जानकारी शामिल है। आज के घठुला शिविर में जिन पंचायतों के क्लस्टर से आवेदन लिए गए, उनमें बिरनासिल्ली, बोरई, फरसगांव, घठुला, लखनपुरी, लटियारा, गिधावा, लिखमा, पोड़ागांव, रतावा, पाईकभाठा, मैनपुर, घुटकेल, पांवद्वार सम्मिलित है। इस मौके पर मंच से जिला पंचायत सदस्य मनोज साक्षी ने कहा कि जनचौपाल शिविर से ग्रामीणों को अपनी मांग, समस्या रखने का एक और मंच मिला है। कार्यक्रम में जनपद उपाध्यक्ष हुमित लिमजा, जनपद सदस्य उमेश देव, कविता पवार, सरपंच घठुला राजू सोम, जनपद सदस्य राजिम साहू, जिला पंचायत सीईओ मयंक चतुर्वेदी एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। अधिकारियों ने दस मार्च से 25 मार्च तक आयोजित किए जाने वाले कृषक चौपालों की जानकारी दी। हिन्दुस्थान समाचार / रोशन

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in