dhamtari---drinking-water-facilities-will-be-expanded-in-gram-panchayats-under-water-life-mission
dhamtari---drinking-water-facilities-will-be-expanded-in-gram-panchayats-under-water-life-mission

धमतरी- जल जीवन मिशन के तहत ग्राम पंचायतों में किया जाएगा पेयजल सुविधाओं का विस्तार

धमतरी, 23 फरवरी ( हि. स.)। कलेक्टर जयप्रकाश मौर्य की अध्यक्षता में 23 फरवरी को जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसमें जल जीवन मिशन के तहत ग्राम पंचायत स्तर पर टेप नलों से प्रत्येक घर में पेयजल पहुंचाने के लिए विभिन्न कार्यों का अनुमोदन लिया गया। बैठक में कलेक्टर ने बताया कि केंद्र सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना के तहत केंद्रांश एवं राज्यांश से ग्रामों के भीतर पेयजल के लिए रेट्रोफिटिंग, ओव्हरहेड टैंक का विस्तार सहित पाइपलाइन बिछाने का कार्य किया जाएगा, जिसके लिए जिला स्तर पर गठित समिति के द्वारा योजना के क्रियान्वयन से संबंधित कार्य जैसे कार्यों का सर्वे, डीपीआर, प्रशासकीय स्वीकृति, निविदा आमंत्रण, निविदा प्रकरणों के निराकरण, अनुबंध करने, कार्यादेश जारी करने एवं क्रियान्वयन कराया जाएगा। कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में उन्होंने आगे बताया कि योजना के तहत एक या एक से अधिक ग्राम में पानी प्रदान किए जाने की जिम्मेदारी भी समिति की होगी। उन्होंने समिति के सदस्य सचिव एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी संभाग के कार्यपालन अभियंता को संपूर्ण प्रक्रिया का वृहत् अध्ययन कर कार्य की तकनीकी शर्तें एवं मूल्यांकन, पर्यवेक्षण संबंधी दायित्वों को नियमानुसार निर्धारित करने व पारदर्शिता लाने के निर्देश दिए। कार्यपालन अभियंता सोनकुसरे ने बताया कि जल जीवन मिशन के तहत पूर्व में रेट्रोफिटिंग योजना के तहत 28 कार्य जिले में स्वीकृत हैं तथा सोलर आधारित जलप्रदाय योजनांतर्गत 79 कार्य स्वीकृत हैं। इसी प्रकार वर्तमान में जिले में कुल 48 रेट्रोफिटिंग योजना की तकनीकी स्वीकृति के लिए प्रस्तावित है। साथ ही यह भी बताया कि योजना के तहत नौ समूह जल प्रदाय योजना प्रस्तावित है, जिसका डीपीआर तैयार कर रूचि की अभिव्यक्ति के आमंत्रण का अनुमोदन किया जाना है। इसके अलावा कार्यपालन अभियंता ने हैंडपम्प योजना, नलजल प्रदाय योजना, स्थल प्रदाय योजना, सोलर आधारित जल प्रदाय योजना सहित प्रस्तावित कार्यों की जानकारी बैठक में दी। कलेक्टर ने निविदा का परीक्षण करते समय कार्य निष्पादन क्षमता का वास्तविक आंकलन बारीकी से एवं पारदर्शिता के साथ करने के भी निर्देश बैठक में दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत के सीईओ मयंक चतुर्वेदी सहित संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार / रोशन

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in