कुशीनगर: ढाबे-होटल गुलजार, पेट्रोल, ऑटो पार्ट्स की बिक्री बढ़ी
कुशीनगर: ढाबे-होटल गुलजार, पेट्रोल, ऑटो पार्ट्स की बिक्री बढ़ी

कुशीनगर: ढाबे-होटल गुलजार, पेट्रोल, ऑटो पार्ट्स की बिक्री बढ़ी

कुशीनगर, 21 जून (हि.स.)। कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते फोरलेन पर बन्द पड़ी गतिविधियां फिर परवान चढ़ने लगी हैं। ग्राहकों से ढाबा, होटल व चाय पान की दुकानें गुलजार होने लगी हैं तो दूसरी तरफ पेट्रोल-डीजल व ऑटो पार्ट्स की भी बिक्री बढ़ी है। गैरेज भी खुलने लगे हैं और वाहनों में छोटे मोटे कार्य करने वाले मैकेनिक भी काम पर लौटने लगे है। यूं कह लीजिए फोरलेन पर जिंदगी फिर दौड़ने लगी है। कुशीनगर से गुजर रहा फोरलेन बिहार झारखंड होते हुए असम तक जाता है। जिले की सीमा पर यूपी बिहार के विभिन्न विभागों के कैम्प आफिस होने के कारण यहां फोरलेन अति व्यस्त हो जाता है। लॉकडाउन में ठप पड़ी गतिविधियां अनलॉक-वन के लागू होते ही ढर्रे पर लौटने की कोशिशों का परिणाम अब दिखने लगा है। देश के विभिन्न हिस्सों से घरों को लौटे कामगार अब पुनः वापस काम पर लौटने लगे हैं। राजस्थान, महाराष्ट्र, पंजाब, मध्यप्रदेश के नम्बर वाली बसों से बिहार व झारखंड के कामगार बड़े शहरों की ओर जाते रोज दिख रहे हैं। मालवाहक भारी व मध्यम वाहनों की संख्या बढ़ी है। जिससे लेन पर स्थित ढाबों चाय पान होटल पर यात्रियों की भरमार दिख रही है। एसआर पेट्रोल पंप के मालिक प्रमोद सिंह का कहना है कि लाकडाउन में व्यवसाय 30 प्रतिशत पर आ गया था। अनलॉक वन में कारोबार 60 से 65 प्रतिशत पर आ गया है। ढाबा संचालक विजय ने बताया कि वाहन तो सड़क पर पूर्व की भाँति चल रहे हैं। पर ढाबा पर रुकने वाले ग्राहकों की संख्या कम है। फिर भी 50 प्रतिशत का व्यवसाय हो जा रहा है। मोटर पार्ट्स विक्रेता अमित अग्रवाल का कहना है कि वाहन अब सड़क पर लाकडाउन से पूर्व की भांति चलने लगे हैं। व्यवसाय अभी मंदा है। कम्पनियों में उत्पादन न होने के कारण स्टॉक में कमी है। बहुत सारे कल पुर्जे नही आ रहे है। फिर लगभग 50 प्रतिशत का कारोबार हो जा रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/गोपाल/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in