सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर छोड़े गए देवरिया, कुशीनगर के 26 बंदी
सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर छोड़े गए देवरिया, कुशीनगर के 26 बंदी

सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर छोड़े गए देवरिया, कुशीनगर के 26 बंदी

सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर छोड़े गए देवरिया, कुशीनगर के 26 बंदी देवरिया ,29 मार्च (हि.स.)। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर देवरिया और कुशीनगर के 26 बंदियों को रविवार देर शाम को जिला कारागार से छोड़ा गया। सभी बंदियों को निगम की बस से उनके घर गंतब्य तक छोड़ा गया। इसके लिए चार जजों ने जेल में सुनवाई कर 14 बंदियों को आठ सप्ताह की पे रोल दिया है। जिले कारागार में देवरिया और कुशीनगर समेत अन्य जिलों के 1500 बंदी और कैदी बंद है। सुप्रीम कोर्ट ने कोरोना को देखते हुए कोर्ट ने छोटे मामले में बंद बंदियों को जेल से छोड़ने का आदेश देते हैं। पिछले दिनों डीजी जेल ने प्रदेश के सभी जेलों के अधीक्षकों से इसके बारे में सूचना मांगा था। जिला कारागार में बंद 135 बंदियों की सूची डीजी जेल को भेता था। शासन ने प्रदेश के 11 हजार बंदियों को पेरोल पर छोड़ने की अनुमति दी। कुशीनगर के जिला जज ने 12 बंदियों को छोड़ने का आदेश जिला कारागार को दिया। जिला कारागार के अधीक्षक ने शनिवार को 12 बंदियों को छोड़ दिया। बंदियों को निगम की बस से कुशीनगर जिला पहुंचाया गया। वहीं देवरिया के जिला जज रामानन्द ने बंदियों की पेरोल के लिए चार न्यायिक अधिकारियों अपर न्यायाधीश नवीन कुमार, एडीजे लोकेश कुमार, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सूर्यकान्त धर दूबे, सिविल जज (सी0डी0) फास्ट ट्रैक अमित कुमार की कमेटी गठित की। कमेटी ने रविवार को जिला कारागार में बैठक की। जेल प्रशासन ने 14 बंदियों की फाइल कमेटी के सामने प्रस्तुत किया। कमेटी ने 14 बंदियों को छोड़ने का आदेश दिया। इसके साथ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव शिवेन्द्र मिश्र ने बंदियों को सोशल डिस्टेंटिग पर अमल करने को कहा। जिससे कोरोना पर लगाया जा सके। जिला कारागार से इन्हें छोड़ा गया जिला कारागार में बंद सत्यदेव यादव पुत्र भोला निवासी प्यासी भरौली थाना भटनी, संजय चौहान पुत्र मंहगू निवासी रामनाथ देवरिया थाना सदर कोतवाली, मोनु पुत्र दलवीर थाना लार, मुन्ना पाल पुत्र सुकई पाल थाना सलेमपुर, इकबाल कादरी पुत्र इम्तियाज थाना कोतवाली, टुन्नू पुत्र मन्नू थाना कोतवाली, महेश पुत्र विद्याधर तिवारी थाना बरहज, साहब पुत्र नन्दलाल, सतीश पुत्र महेश थाना, जीआरपी भटनी, संजय पुत्र ह्रदयानन्द थाना बनकटा,दशरथ प्रसाद पुत्र भगेलू थाना कोतवाली, विशाल पुत्र राजीव प्रसाद थाना जीआरपी देवरिया, रीता देवी पत्नी अरविन्द साहनी थाना कोतवाली, मन्नू पुत्र शिवबच्चन थाना सलेमपुर को शपथ लेते हुए आठ सप्ताह के पे रोल पर छोड़ने की अनुमति दी। इस दौरान जेल अधीक्षक कैलाशपति त्रिपाठी,जेलर जितेन्द्र प्रताप, डिप्टी जेलर वन्दना त्रिपाठी, डा. संजय गुप्ता तथा बन्दी रक्षक मौजुद रहें। हिन्दुस्थान समाचार / ज्योति-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in