demand-for-postponement-of-urban-local-body-elections-due-to-corona-crisis-congress
demand-for-postponement-of-urban-local-body-elections-due-to-corona-crisis-congress

कोरोना संकट के चलते शहरी स्थानीय निकाय चुनाव स्थगित करने की मांग: कांग्रेस

हैदराबाद, 19 अप्रैल (हि.स.)। प्रदेश कांग्रेस समिति (पीसीसी) के वरिष्ठ नेता मोहम्मद शब्बीर अली ने राज्य चुनाव आयोग से कोरोना के बढ़ते मामलों काे देखते हुए वरंगल की नगर निगम और खम्मम नगरपालिकाओं के प्रस्तावित स्थानीय निकाय चुनावों को स्थगित करने की मांग की है। सोमवार को कांग्रेस नेता अली ने राज्य चुनाव आयुक्त सी. पार्थसारथी को एक पत्र लिखकर कहा कि कोरोना संकट फिर बढ़ने पर राज्य सरकार ने 10वीं की परीक्षाओं को रद्द कर इंटर प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों को प्रमोट कर दिया। उन्होंने कहा कोरोना के बीच शहरी स्थानीय निकाय चुनावों के लिए राजनीतिक दलों को बड़े पैमाने पर प्रचार करना पड़ेगा, जो आम जनता के स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए भी घातक साबित हो सकता है। ऐसे में राज्य में शहरी स्थानीय निकाय चुनाव कराना उचित नहीं है। शब्बीर ने चुनाव आयोग से जनता की स्वास्थ्य सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए तत्काल इन चुनावों को स्थगित करने की अपील की। हिन्दुस्थान समाचार/नागराज

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in