दिल्ली विश्वविद्यालय ने अंतिम वर्ष की ओपन बुक परीक्षाएं स्थगित की, नई तारीख 3 जुलाई को
दिल्ली विश्वविद्यालय ने अंतिम वर्ष की ओपन बुक परीक्षाएं स्थगित की, नई तारीख 3 जुलाई को

दिल्ली विश्वविद्यालय ने अंतिम वर्ष की ओपन बुक परीक्षाएं स्थगित की, नई तारीख 3 जुलाई को

नई दिल्ली, 27 जून (हि.स.)। दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) ने कोरोना महामारी के मद्देनजर नियमित और ओपन लर्निंग के अंतिम-सेमेस्टर के छात्रों के लिए ओपन बुक परीक्षा (ओबीई) को 10 दिनों के लिए स्थगित कर दिया है। परीक्षाएं 1 जुलाई से शुरू होने वाली थीं। अब नई तारीखों की घोषणा 3 जुलाई को होगी। डीयू ने शनिवार को अधिसूचना जारी कर कहा, कोविड-19 की मौजूदा स्थिति को देखते हुए शैक्षणिक सत्र 2019-20 के नियमित, स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग (एसओएल) और गैर-कॉलेजिएट महिला शिक्षा बोर्ड (एनसीडब्ल्यूईबी) के स्नातक और स्नातकोत्तर की सभी स्ट्रीम के छात्रों की ओपन बुक परीक्षा को 10 दिनों के लिए स्थगित कर दिया है। विश्वविद्यालय ओपन बुक परीक्षा के लिए नई तारीखें 3 जुलाई को घोषित करेगा और परीक्षाएं 10 जुलाई से शुरू होंगी। दिल्ली विश्वविद्यालय की अधिसूचना के अनुसार, डीयू ओपन बुक परीक्षा के लिए दिशा-निर्देश पहले घोषित किए अनुसार ही रहेंगे। विश्वविद्यालय ने कहा कि ओपन बुक परीक्षा के लिए मॉक टेस्ट 4 जुलाई से शुरू होंगे। डीयू ने बताया कि दिव्यांग (पीडब्ल्यूडी) और नेत्रहीन (VI) छात्रों के लिए ओपन बुक परीक्षा के लिए भी सूचनाएं वही रहेंगी। हिन्दुस्थान समाचार/सुशील/बच्चन-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in