दिल्ली में 7040 लोगों का हुआ रैपिड एंटीजन टेस्ट, 456 पॉजिटिव : मनीष सिसोदिया
दिल्ली में 7040 लोगों का हुआ रैपिड एंटीजन टेस्ट, 456 पॉजिटिव : मनीष सिसोदिया

दिल्ली में 7040 लोगों का हुआ रैपिड एंटीजन टेस्ट, 456 पॉजिटिव : मनीष सिसोदिया

नई दिल्ली, 18 जून (हि.स.)। दिल्ली में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामले को देखते हुए राजधानी में गुरुवार से एंटीजन टेस्टिंग शुरू हो गई है। दिल्ली में पहली एंटीजन टेस्टिंग द्वारका के सेक्टर 4 के रत्नाकर अपार्टमेंट में की गई। आज 193 केंद्रों पर कुल 7040 लोगों पर रैपिड एंटीजन टेस्ट किया गया। जिनमें से 456 लोगों का टेस्ट पॉजिटिव आया। दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बताया कि आज 193 केंद्रों पर 7040 लोगों पर रैपिड एंटीजन टेस्ट किया गया। जिनमें से 456 लोगों का टेस्ट पॉजिटिव आया है। उन्होंने कहा कि जो लोग कंटेनमेंट ज़ोन में रहते हैं, उनका प्रारंभिक चरण में टेस्ट किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि एंटीजन टेस्टिंग की खासियत यह है कि मरीज के पास जाकर टेस्ट किया जा सकता है और इसके रिजल्ट में भी कम समय लगता है। रैपिड एंटीजन टेस्टिंग कंटेनमेंट जोन, हॉटस्पॉट और हॉस्पिटल में की जाएगी ताकि जल्द से जल्द कोरोना संक्रमित लोगों का पता लगाया जा सके। जांच के लिए दिल्ली में 169 केंद्र बनाए गए हैं। एंटीजन टेस्टिंग से महज 30 मिनट से 1 घंटे के अंदर रिजल्ट आ जाएगा। जबकि आरटी-पीसीआर टेस्टिंग से रिजल्ट आने में कम से कम 5 घंटे लगते हैं, साथ ही इसके लिए बकायदा लैब चाहिए होता है जहां मरीजों की टेस्टिंग की जाती है। फिलहाल दिल्ली में अब कोरोना वायरस की जांच की स्पीड बढ़ा कर लगभग दोगुना कर दिया गया है। दिल्ली में कोरोना का प्रकोप दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। राज्य में कोरोना संक्रमण के अब तक 47,102 मामले सामने आ चुके हैं। दिल्ली में गत बुधवार को कोरोना के 2414 नए मामले सामने आए थे। वहीं कोरोना से 67 लोगों की मौत हुई थी। दिल्ली में कोरोना से मरने वालों का आकड़ा 1904 है। वहीं कुल संक्रमितों की संख्या 47,102 है। दिल्ली में अब तक कुल 17,457 मरीज स्वस्थ/माइग्रेट हुए हैं। दिल्ली में 27,741 अभी एक्टीव केस हैं। दिल्ली में अभी 242 कंटेनमेंट जोन हैं जिसमें 2,30,466 की कुल आबादी में से 1,77,692 लोगों की जांच 15 और 16 जून को की गई थी। शेष बचे लोगों की जांच 20 जून तक पूरी कर ली जाएगी। दिल्ली में अबतक 25020 लोगों को होम कोरन्टीन किया गया है। अबतक 312576 लोगो की जांच की जा चुकी है । हिन्दुस्थान समाचार /प्रतीक खरे-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in