बांग्लादेश में फंसे 581 कश्मीरी मेडिकल छात्रों पर दिल्ली हाई कोर्ट का नोटिस
बांग्लादेश में फंसे 581 कश्मीरी मेडिकल छात्रों पर दिल्ली हाई कोर्ट का नोटिस

बांग्लादेश में फंसे 581 कश्मीरी मेडिकल छात्रों पर दिल्ली हाई कोर्ट का नोटिस

बांग्लादेश में फंसे 581 कश्मीरी मेडिकल छात्रों पर दिल्ली हाई कोर्ट का नोटिस नई दिल्ली, 27 मार्च (हि.स.)। बांग्लादेश में फंसे 581 कश्मीरी मेडिकल छात्रों को सुरक्षित वापस लाये जाने की मांग पर दिल्ली हाई कोर्ट ने गृह मंत्रालय और विदेश मंत्रालय को नोटिस जारी किया है। कोर्ट ने इन छात्रों की मदद के लिए उठाए जा रहे कदमों की जानकारी मांगी है। याचिका वकील गौरव बंसल ने दायर किया है। याचिका में कहा गया है कि बांग्लादेश में फंसे भारतीय छात्रों की सुरक्षित वापसी के लिए कदम उठाने का निर्देश दिया जाए। याचिका में कहा गया है कि अधिकतर छात्र जम्मू और कश्मीर के निवासी हैं। याचिका में कहा गया है कि बांग्लादेश में फंसे भारतीय छात्र मास्क, सैनिटाइटर और पर्याप्त भोजन के बिना ही अपने हॉस्टल में फंसे हुए हैं। गौरव बंसल ने कहा कि एक छात्र ने उन्हें ई-मेल भेजकर कहा कि पूरी तरह से लॉकडाउन है, इसलिए हमें कुछ भी नहीं मिलेगा। आपने भी हमारे लिए दरवाजे बंद कर दिए हैं। कृपया घर लौटने में मदद करें। अगर हम मर भी जाएं तो हम चाहेंगे कि हम माता-पिता के सामने मरें। याचिका में मांग की गई है कि अधिकारियों को भारतीय दूतावासों में नोडल अधिकारी नियुक्त करने का निर्देश दिया जाए। नोडल अधिकारियों और उनके संपर्क नंबर तथा ई-मेल सार्वजनिक करने के निर्देश जारी किए जाएं ताकि विदेश में फंसे भारतीय उनसे संपर्क कर सकें। हिन्दुस्थान समाचार/संजय/सुनीत/बच्चन-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in