दिल्‍ली दंगा मामला: ताहिर हुसैन के 6 ठिकानों पर ईडी का छापा
दिल्‍ली दंगा मामला: ताहिर हुसैन के 6 ठिकानों पर ईडी का छापा

दिल्‍ली दंगा मामला: ताहिर हुसैन के 6 ठिकानों पर ईडी का छापा

नई दिल्ली, 23 जून (हि.स.)। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने राजधानी दिल्ली में इस वर्ष फरवरी में हुए दंगों के आरोपित ताहिर हुसैन के 6 ठिकानों पर छापेमारी की है। मंगलवार को दिल्ली के जिन क्षेत्रों में छापेमारी की गई है, उसमें नार्थ ईस्ट दिल्ली के चार स्थान शामिल हैं। बाकी के दो स्थान नोएडा में हैं। ताहिर पर दंगों में बड़े पैमाने पर फंडिंग का आरोप है और इस मामले में ईडी ने उसके खिलाफ मनी लांड्रिंग का मामला दर्ज किया है। आरोप है कि ताहिर की कई सेल कंपनियां हैं। ईडी ने करीब डेढ़ महीने पहले ही पीएमएलए के तहत मामला दर्ज किया था। आरोप है कि ताहिर ने फर्जी कंपनियों का इस्तेमाल कर करीब 1 करोड़ 16 लाख रुपये एन्टी सीएए प्रोटेस्ट और दंगों के लिए कैश में फाइनेंस किया था। ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग की जांच के सिलसिले में मंगलवार को आरोपित आम आदमी पार्टी के निलंबित पार्षद ताहिर हुसैन के दिल्ली और नोएडा समेत के कई अन्य स्थानों पर छापेमारी की है। उल्लेखनीय है कि दिल्ली में सीएए के खिलाफ उग्र हुए हिंसात्मक दंगे में कुल 53 लोग मारे गए थे। दिल्ली दंगों में कथित फंडिंग की जांच के लिए मार्च में ईडी ने दो मामले दर्ज किए थे, जिसमें पहला मामला ताहिर हुसैन के खिलाफ और दूसरा केस पीएफआई के खिलाफ दर्ज किया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/जितेन्द्र बच्चन-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in