सोमी को धोखा देने के बाद दीपक ऐसे कर रहे हैं पश्चाता शॉक
( Bigg Boss) शो दिन प्रतिदिन काफी मजेदार होता जा रहा है। घर में इस वक्त जबरदस्त हंगामा देखने को मिल रहा है। आज कल घरवालों की नजर कंटेस्टेंट बिहारी बाबू पर है। क्योंकि शो में दीपक सोमी खान के साथ गद्दारी कर बैठे हैं जिसका पश्चाताप करने के लिए एक अनोखा ढंग निकाला। खुद की गलती सुधारने के लिए दीपक इस वक्त साम दाम दंड भेद सभी का इस्तेमाल कर रहे हैं। दरअसल लक्जरी बजट टास्क के दौरान दीपक ने और रोहित के साथ मिलकर सोमी खान के खिलाफ प्लानिंग की थी। टास्क खत्म हो जाने के बाद अब उन्हें इस बात का काफी बुरा लग रहा हैं। इस गिल्ट से निकलने के लिए वो खुद को सजा देने पर तूल गए हैं। बिग बॉस के सामने आए
www.livehindustan.com Jan 31, 2019, 09:46 IST
पूरी स्टोरी पढ़ें »