dead-body-of-newborn-found-near-rip-house-cleaning-contractor-informed-district-hospital-management
dead-body-of-newborn-found-near-rip-house-cleaning-contractor-informed-district-hospital-management

चीर घर के पास मिला नवजात शिशु का शव, सफाई ठेकेदार ने दी जिला अस्पताल प्रबंधन को जानकारी

धमतरी, 25 जनवरी ( हि. स.)। जिला अस्पताल के चीरघर के पास कचरे में सोमवार को एक नवजात शिशु के शव मिलने से हड़कंप मच गया। पुलिस जांच में जुटी हुई है। शिशु के शव को लेकर लोगों में तरह-तरह की चर्चा व्याप्त है। जिला अस्पताल पुलिस सहायता केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार 25 जनवरी की सुबह जिला अस्पताल खुलने के बाद महिला सफाई कर्मचारी कचरा फेंकने चीरघर की ओर गई थी, तभी टंकी के बाजू में झाड़ियों के पास एक नवजात शिशु का शव दिखाई दिया। शव के पास एक थैला भी रखा था। महिलाओं ने इसकी जानकारी ठेकेदार अशोक को दी। ठेकेदार अशोक ने तत्काल इसकी जानकारी जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डा एमएसएस मूर्ति को दी। सूचना पर सिविल सर्जन व अस्पताल के कर्मचारी मौके पर पहुंचे। सूचना पर पुलिस भी पहुंची। घटना स्थल की जांच के बाद पुलिस ने देखा कि मृत शिशु बालिका है। पुलिस ने शव को चीरघर में रख दिया। जिला अस्पताल परिसर के पास संचालित चीरघर के पास नवजात के शव मिलने को लेकर लोगों में तरह-तरह की चर्चा है। क्योंकि घटनास्थल से कुछ ही दूर पर प्रसूति कक्ष भी है। कुछ लोग अवैध संतान की शंका कर रहे हैं। वहीं लड़की होने पर उसके परिजनों द्वारा इसे यहां लाकर फेंक देने की आशंका जता रहे हैं। वहीं पीछे बाउंड्रीवाल भी टूटी हुई है। पीछे से भी फेंकने की शंका जाहिर की जा रही है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। इस संबंध में जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डा मूर्ति ने कहा कि सुबह 10 बजे उन्हें सफाई ठेकेदार के माध्यम से घटना की जानकारी मिली। कर्मचारी ने बताया कि झाड़ियों में कपड़े में लिपटा हुआ नवजात शिशु मिला है। इस तरफ सीसी कैमरे नहीं लगे हैं।अस्पताल के अंदर भी कई ऐसे कैमरे हैं जिनकी क्षमता सही नहीं है। इस वजह से कई बार चोरियों को पकड़ने में मुश्किल होती है। अस्पताल पुलिस चौकी प्रभारी सीएल साहू ने बताया कि जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम नहीं होने की वजह से इसे मेडिकल काॅलेज रायपुर भेजा गया है। हिन्दुस्थान समाचार / रोशन-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in