परीक्षा समिति की लगी मुहर, सात जुलाई से होंगी डीडीयू की बची परीक्षाएं
परीक्षा समिति की लगी मुहर, सात जुलाई से होंगी डीडीयू की बची परीक्षाएं

परीक्षा समिति की लगी मुहर, सात जुलाई से होंगी डीडीयू की बची परीक्षाएं

गोरखपुर, 24 जून (हि.स.)। पंडित दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय और उससे संबंध महाविद्यालय में स्नातक व परास्नातक की बची हुए परीक्षाएं सात जुलाई से शुरू होंगी। इस निर्णय पर परीक्षा समिति की मुहर लग चुकी है। तकरीबन सवा दो लाख छात्रों के परीक्षा में शामिल होने का रास्ता साफ हो गया है। विश्वविद्यालय की वार्षिक परीक्षा 24 फरवरी से शुरू हुई थी, लेकिन कोरोना संक्रमण से परीक्षाओं पर ग्रहण लग गया। 17 मार्च से परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया। अब विश्वविद्यालय प्रशासन ने परीक्षाओं को कराने का फैसला किया है। परीक्षा समिति की बैठक में इस पर चर्चा के बाद मुहर भी लग गई है। सात जुलाई से परीक्षाएं शुरू करने के फैसला ले लिया गया है। सबसे पहले स्नातक व परास्नातक अंतिम वर्ष की परीक्षाओं को शुरू किया जा रहा है। बीए, बीएससी, बीएससी (गृह विज्ञान), एमए अंतिम वर्ष (समाजशास्त्र, अर्थशास्त्र, प्राचीन इतिहास व दर्शन शास्त्र) की परीक्षाएं सात जुलाई से शुरू होंगी। एमएससी (कृषि) अंतिम वर्ष की परीक्षा नौ जुलाई से शुरू होगी। इसके अलावा स्नातक प्रथम वर्ष द्वितीय वर्ष की बची हुई परीक्षाएं भी सात जुलाई से लेकर 18 जुलाई के बीच में शुरू हो जाएंगी। कुलपति प्रोफेसर वीके सिंह ने की अध्यक्षता वाली वाली बैठक में प्रमुख सचिव के 19 जून को दिए आदेश पर भी चर्चा हुई। परीक्षा नियंत्रक डॉ. अमरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि परीक्षा के दौरान जांच में अगर किसी छात्र में कोरोना की तस्दीक होती है तो छात्र का वर्ष बर्बाद नहीं होगा। वह अगले वर्ष बैक पेपर व इंप्रूवमेंट की परीक्षा के दौरान रेग्यूलर छात्र के रूप में परीक्षा दे सकेगा। विश्वविद्यालय प्रशासन ने स्नातक अंतिम वर्ष के छात्रों की परीक्षा प्रथम पाली में कराने का फैसला किया गया है। स्नातक द्वितीय वर्ष एवं प्रथम वर्ष के छात्र द्वितीय पाली में परीक्षा देंगे। परास्नातक के कुछ ही पेपर बचे हैं। परीक्षा केन्द्र पर छात्र व शिक्षक सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करेंगे। उन्हें सैनेटाइजर मुहैया कराया जाएगा। हर परीक्षा के केन्द्र पर छात्रों की थर्मल स्कैनिंग होगी। परीक्षा के दौरान छात्रों को अनिवार्य तौर पर मास्क पहनना होगा। बगैर मास्क के किसी छात्र की परीक्षा केन्द्र में एंट्री नहीं मिलेगी। स्नातक अंतिम वर्ष की परीक्षा सात जुलाई से शुरू हो रही है। अंतिम वर्ष की परीक्षा 8 अगस्त को खत्म हो रही है। 29 जुलाई को बीएड प्रवेश परीक्षा है। बीएड में स्नातक छात्रों का प्रवेश बाधित ना हो, इसलिए अगस्त के दूसरे हफ्ते में स्नातक अंतिम वर्ष रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/आमोद/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in