dantewada-three-naxalites-surrender-including-the-prize-militia-commander
dantewada-three-naxalites-surrender-including-the-prize-militia-commander

दंतेवाड़ा : ईनामी मिलिशिया कमांडर सहित तीन नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

दंतेवाड़ा, 28 मार्च (हि.स.)। जिले में चलाये जा रहे लोन वर्राटू अभियान के तहत रविवार को एक लाख रुपये के ईनामी मिलिशिया कमांडर सहित तीन नक्सलियों ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया है। पुलिस अधिकारियों ने समाज की मुख्यधारा से जुड़ने पर आत्मसमर्पित तीनों नक्सलियों को 10-10 हजार रुपये नकद प्रोत्साहन राशि प्रदान किया है। दंतेवाड़ा एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ने बताया कि लोन वर्राटू अभियान के तहत पुलिस को लगातार सफलताएं मिल रही है। इस अभियान के चलते समाज की मुख्यधारा से भटके लोग वापस पहुंच रहे है। इसी क्रम में रविवार को एक लाख रुपये के ईनामी सहित तीन नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया है। एसपी ने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों में एक लाख रुपये ईनामी मिलिशिया कमांडर बुधराम कवासी निवासी कटेकल्याण, मिलिशिया प्लाटून सदस्य कोसा निवासी कटेकल्याण और मिलिशिया सदस्य लखमा राम कश्यप निवासी अरनपुर शामिल है। उन्होंने बताया कि यह सभी आत्मसमर्पित नक्सली मुख्य मार्गों को अवरुद्ध कर पुल-पुलिया को क्षतिग्रस्त करने, नक्सलियों के लिए भोजन व्यवस्था करने और निलवाया-अरबे मार्ग पर नक्सलियों के बैनर पोस्टर लगाने वाले घटनाओं में शामिल रहे है। लोन वर्राटू अभियान के तहत अभी तक 87 ईनामी सहित 327 नक्सलियों ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण चुके है। हिन्दुस्थान समाचार, राकेश पांडे

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in