Dantewada: The sarpanch had asked the Naxalite commander to blow up the collector's vehicle.
Dantewada: The sarpanch had asked the Naxalite commander to blow up the collector's vehicle.

दंतेवाड़ा:सरपंच ने नक्सली कमांडर से कहा था कलेक्टर की वाहन को उड़ाने के लिये

नक्सली कमांडर को सुपारी देने का सनसनीखेज मामला दंतेवाड़ा, 14 जनवरी(हि.स.)। जिले के कटेकल्याण ब्लॉक के एक सरपंच द्वारा कलेक्टर की वाहन को ब्लास्ट से उड़ाने के लिए नक्सली कमांडर को सुपारी देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। दंतेवाड़ा एसपी डॉ अभिषेक पल्लव नेआज बताया कि पंचायत के डबरी निर्माण कार्य में कमीशन लेने वाले नक्सली कमांडर बुधरा सोड़ी के पखनाचुआं पहुंचने की पुख्ता सूचना मिली थी, जिसके आधार पर फोर्स ने दबिश दी। लेकिन फोर्स केआने की भनक मिलते ही नक्सली कमांडर बुधरा किसी तरह भाग निकला, लेकिन नक्सली को रंगदारी की रकम देने पहुंचा सरपंच पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पूछताछ के दौरान सरपंच ने लिखित कबूलनामा में बताया कि 07 जनवरी को उसने नक्सली कमांडर बुधरा से मुलाकात कर गांव में कलेक्टर प्रवास कार्यक्रम की जानकारी दी और विस्फोट से उड़ा देने को कहा था। उल्लेखनीय है कि दंतेवाड़ा कलेक्टर ग्राम पंचायत पखनाचुआं में पहुंचकर राशन दुकान भवन, आंगनबाड़ी व अन्य निर्माण कार्यों का शुभारंभ करने वाले थे। एसपी डॉ पल्लव ने कहा कि सरपंच का इस तरह का कृत्य हत्या के प्रयास व आपराधिक षड्यंत्र की श्रेणी में आता है। फिलहाल सरपंच से पूछताछ की जा रही है, कुछ और भी महत्वपूर्ण जानकारियां मिल सकती हैं। हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in