dantewada-statue-of-martyr-police-jawan-ramlal-oyami-unveiled
dantewada-statue-of-martyr-police-jawan-ramlal-oyami-unveiled

दंतेवाड़ा : शहीद पुलिस जवान रामलाल ओयामी की प्रतिमा का हुआ अनावरण

दंतेवाड़ा, 01 मार्च (हि.स.)। शहीद पुलिस जवान रामलाल ओयामी की याद में परिवार वालों ने केशवपुर में प्रशासन की मदद से रामलाल की प्रतिमा का रविवार को अनावरण किया। परिवार वालों ने बताया कि यह प्रतिमा का अनावरण एक वर्ष पहले होना था, लेकिन कोरोना काल की वजह से नहीं हो पाया, आज हम गांव के रीति रिवाज के हिसाब से रामलाल की प्रतिमा का अनावरण कर रहे हैं। शाहिद रामलाल ओयामी के परिवार की सदस्य सरिता ओयामी ने बताया कि उनके चाचा रामलाल ओयामी की भीमा मंडावी व चार जवानों के साथ उनकी शहादत हुई थी, जिन्हें आज गांव के रीति रिवाज के अनुसार उनका क्रियाकर्म कर मूर्ति का अनावरण कराया जा रहा है। परंतु विडंबना यह है कि उनकी शहादत को दो साल के बाद भी परिवार के किसी को अनुकंपा नौकरी नहीं मिली है। हम चाहते हैं कि परिवार में से किसी एक व्यक्ति को अनुकंपा दिया जाए। हम लोग जगदलपुर-रायपुर पुलिस मुख्यालय के चक्कर काट रहे हैं अभी तक कुछ नहीं हुआ। भाजपा जिला अध्यक्ष चैतराम अटामी ने कहा कि जब भी कोई शहीद होता है तो उसके परिवार को सरकार द्वारा अनुकंपा नियुक्ति दी जाती है, परंतु इस मामले में परिवार के किसी को अनुकंपा नियुक्ति नहीं दी गई है, शासन को चाहिए कि जल्द ही परिवार के एक व्यक्ति को अनुकंपा नियुक्ति दिलाई जावे। हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in