dantewada-sentenced-to-four-months-rigorous-imprisonment-in-check-bounce-case
dantewada-sentenced-to-four-months-rigorous-imprisonment-in-check-bounce-case

दंतेवाड़ा : चेक बाउंस प्रकरण में चार महीने की सश्रम कारावास की हुई सजा

दंतेवाड़ा, 24 फरवरी (हि.स.)। जिले के बचेली थाना क्षेत्र अंर्तगत चेक बाउंस होने के प्रकरण में व्यवहार न्यायालय के प्रथम श्रेणी न्यायाधीश ने चेकबाउंस होने के बाद भी पैसे नही लौटाने पर युवक राजा रेड्डी को चार महीने की सश्रम कारावास की सजा सुनाकर जेल भेज दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पेशे से ठेकेदारी करने वाले बचेली के वार्ड क्रमांक 03 निवासी राजा रेड्डी ने एनएमडीसी के कर्मचारी संतोष दास से 60 हजार रुपये उधार लिए थे, जिसके एवज में संतोषदास को चेक दिया गया था। संतोष दास के मुताबिक रकम नही लौटने की स्थिति में जब चेक बैंक में निर्धारित समय पर लगाया गया तो चेक बाउंस हो गया I कई बार पैसे मांगने पर नही दिए जाने के बाद पीडि़त द्वारा थाने में शिकायत की गई। मामला वर्ष 2016 का है। इस मामले में बुधवार को बचेली व्यवहार न्यायलय के प्रथम श्रेणी न्यायाधीश ने आरोपित को चार महीने की सश्रम कारावास की सजा सुनाते हुए जेल भेज दिया है। हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in