dantewada-one-tree-named-after-martyrs-cisf-bacheli-did-plantation
dantewada-one-tree-named-after-martyrs-cisf-bacheli-did-plantation

दंतेवाड़ा : एक पेड़ शहीदों के नाम, सीआईएसफ बचेली ने किया वृक्षारोपण

दंतेवाड़ा, 24 मार्च (हि.स.)। जिले के बचेली में पर्यावरण कार्यकर्ता नंदिनी दीक्षित ने एक पेड़ शहीदों के नाम पर एक अभियान चलाया है I इसके तहत सीआईएसफ बचेली यूनिट के शहीद 08 जवानों के नाम पर बुधवार को वृक्षारोपण किया गया। वर्ष 2009 में राजा बंगला के पास नक्सलियों ने आईईडी विस्फोट किया था, जिसमें सीआईएसफ के 04 जवान शिशिर कुमार, सामल सत्यपाल सिंह, वीरेंद्रसिंह, राहुल गहलोत शहीद हो गए थे I वहीं वर्ष 2011-12 में सत्यजीत सिन्हा रॉय, परेशनाथ चटर्जी, केआर अर्जुन, एन राजू शहीद हो गये थे। इस अवसर पर सीआईएसफ बचेली के कमांडेंट नरपत सिंह, सब इंस्पेक्टर नीरज कुमार सहित अन्य जवान उपस्थित रहे। प्राप्त जानकारी के अनुसार कार्यक्रम से पहले पर्यावरण कार्यकर्ता नंदिनी दीक्षित ने शहीदों के परिवार से बात की और अपनी भावनाओं को उनसे साझा किया। शहीद के परिवार वाले भी इस पहल से काफी खुश नजर आए। यह एक अनोखा अभियान है, जो शहीदों के सम्मान के साथ-साथ पर्यावरण के लिए भी लाभदायक है। 26 जुलाई 2019 से बचेली के पाड़ापुर स्थित वन जल संरक्षण समिति के लघुवन आमोद में करगिल के वीर शहीदों के नाम पर पौधरोपण किया जा रहा है। इस अवसर पर हाई स्कूल बचेली के सहायक प्रधानाचार्य बीआर नाग, अध्यापक भरत कुमार के साथ एनसीसी के कैडेट्स, वन जल संरक्षण समिति के अध्यक्ष संदीप दीक्षित, सचिव अमलेंदु चक्रवर्ती, सह सचिव अशोक पाल नंदी, समिति की महिला सदस्य सीमा उपस्थित थी। हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in