dantewada-not-built-even-after-a-year-of-approval-to-build-ashram-building-in-potali
dantewada-not-built-even-after-a-year-of-approval-to-build-ashram-building-in-potali

दंतेवाड़ा : पोटाली में आश्रम भवन बनाने की स्वीकृति के सालभर बाद भी नहीं बना

योजना की विफलता नक्सल उन्मूलन अभियान व विकास को करता है प्रभावित दंतेवाड़ा, 21 जून (हि.स.)। जिले के घुर नक्सल प्रभावित पोटाली में कैंप स्थापित होने के बाद नक्सलियों ने जिन स्कूल, आश्रम भवनों को तोड़ा था उसे दोबारा बनाकर यहां शिक्षा की अलख जगाने की योजना बनी थी। जिसमें 100 सीटर आश्रम भवन बनाने के लिए स्वीकृति भी मिल चुकी थी लेकिन सालभर बीत जाने के बाद भी काम शुरू नहीं हुआ और निर्माण एजेंसी रहे पुलिस विभाग ने इस काम को प्रशासन को वापस लौटा दिया है। ज्ञात हो कि वर्ष 2004-05 के बाद नक्सलियों नेबुरगुम, पोटाली इलाके में ही स्कूल, आश्रम भवनों को सबसे ज्यादा 11 स्कूल व आश्रम भवनों को नक्सलियों ने ढहाए थे। इसके बाद इन इलाकों के बच्चों को दूसरे ब्लॉक की शैक्षणिक संस्थाओं में स्थानांतरित कर दिया गया था, जिसके कारण यहां के कई बच्चे शिक्षा से वंचित हो गये। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पोटाली के जिस आश्रम भवन को नक्सलियों ने 15 साल पहले ध्वस्त किया था, उसे दोबारा बनाया जाए और वापस आश्रम भवन के माध्यम से गांव में ही शिक्षा के लिए सुविधा उपलब्ध करवाया जावे। पुलिस के प्रति भरोसा बढ़ा तो ग्रामीण भी आश्रम भवन निर्माण के लिए अपनी सहमति जताया, लेकिन शिक्षा जैसे सबसे महत्वपूर्ण सुविधा को अंजाम नहीं दिये जाने से योजना की विफलता के कारण क्षेत्र का विकास के साथ ही नक्सल उन्मूलन अभियान को भी प्रभावित करता है। इस इलाके में कैम्प स्थापित होने के बाद सड़क, राशन की दुकान, बिजली सहित अन्य मूलभूत सुविधाएं यहां पहुंची है। लेकिन आश्रम भवनों को दोबारा बनाकर यहां शिक्षा की अलख जगाने की योजना साकार नहीं की जा सकी है। दंतेवाड़ा एसपी डॉ.अभिषेक पल्लव ने बताया कि भवन का काम स्वीकृत हो गया था, आश्रम भवन बनाने के लिए एजेंसी पुलिस विभाग को ही बनाया गया था। हमने सारी प्रक्रिया भी शुरू कर दी थी, लेकिन राशि जारी करने में देर होने के कारण प्रशासन को काम वापस कर दिया। उन्होने कहा कि अब कोई भी विभाग यहां आश्रम भवन बनाए,सुरक्षा की गारंटी हमारी है। हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in