dantewada-milk-businessman-earned-one-lakh-55-thousand-rupees-by-selling-cow-dung
dantewada-milk-businessman-earned-one-lakh-55-thousand-rupees-by-selling-cow-dung

दंतेवाड़ा : दूध व्यवसायी ने गोबर बेचकर कमाए एक लाख 55 हजार रुपये

घर घर जाकर दूध बेचने ली स्कूटी और एक गाय खरीदी दंतेवाड़ा, 20 जून (हि.स.)। जिले में विकास कार्यों के लोकार्पण-भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान रविवार को गोधन न्याय योजना के हितग्राही देवेन्द्र यादव ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से चर्चा के दौरान बताया कि उन्होंने गोधन न्याय योजना के तहत 70 हजार किलोग्राम से अधिक गोबर का विक्रय कर एक लाख 55 हजार की आय अर्जित की है। पहली बार उनके खाते में एक लाख 55 हजार रुपये की राशि जमा हुई है, जिसके लिए तहे दिल से आभार प्रकट किया। देवेन्द्र यादव ने मुख्यमंत्री को बताया कि इस पैसे से उन्होंने स्कूटी और एक गाय खरीदी है। जिससे उन्हें घर-घर जाकर दूध विक्रय करने में सहूलियत मिली। साथ ही दूध का उत्पादन भी बढ़ा। जिससे उनके आय में वृद्धि हुई है। देवेन्द्र यादव ने गोधन न्याय योजना प्रारम्भ करने के लिएमुख्यमंत्री का आभार जताया। मुख्यमंत्री ने देवेन्द्र यादव को गोधन न्याय योजना सेलाभ कमाने पर बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं दी। जिले में गोधन न्याय योजना के तहत जिले में अब तक 30 हजार 205.84 क्विंटल गोबर खरीदी की गई एवं 60.41 लाख रुपये का भुगतान गोबर विक्रेताओं को किया गया है। खरीदे गए गोबर से स्व-सहायता समूहों द्वारा4983.41 क्विंटल वर्मी खाद का उत्पादन भी किया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in